सोमवार को काजोल की आने वाली फिल्म सलाम वेंकी का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस मौके पर एक ऐसे शख्स को नोटिस किया गया जो 90 के दशक का सुपरस्टार माना गया था. वो हैं...बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ साल 1992 में फिल्म बेखुदी से डेब्यू करने वाले एक्टर कमल सदाना. तकरीबन 30 साल बाद कमल वापस फिल्म सलाम वेंकी में काजोल के साथ नजर आने वाले हैं.
बेखुदी के बाद कमल दिव्या भारती के साथ रंग फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. कमल रातोंरात स्टार बन गए. कमल ने अपने एक दशक के करियर में कुछ 15-16 फिल्में ही की हैं. जिसके बाद वो कई सालों बाद एकता कपूर के सीरियल कसम से में नजर आए.
कमल की निजी जिंदगी भी काफी उतार चढ़ाव से भरी रही. कमल के जन्मदिन पर ही एक ऐसी घटना घटी कि वो उसे भुलाए नहीं भूल पाए. इस बुरे हादसे से उबरने के लिए कमल को काफी वक्त लग गया था. कमल के पिता ने ही उनकी मां और बहन को गोली मार दी थी.
कमल के पिता ने एक खौफनाक कदम उठाया था. दरअसल, मौका था कमल के 20वें जन्मदिन का, वो पार्टी की सभी तैयारियो में मस्त थे. तभी एक ऐसी घटना घटी कि सबके होश उड़ गए. कमल ने अपने घर के दूसरे कमरे में गोलियों की आवाज सुनी. कमल हक्के बक्के रह गए थे.
गोलियों की आवाज सुनकर कमल सब छोड़कर कमरे की तरफ भागे. कमल जब उस कमरे में गए और दरवाजा खोलकर देखा तो उनके पिता बेकाबू होकर बंदूक से गोलियां चला रहे थे. पिता की चलाई गोली से मां सईदा खान और बहन नम्रता की मौत हो गई थी. कमल को देख पिता ने उन पर भी गोलियां चला दी.
लेकिन कमल की किस्मत अच्छी थी. आनन-फानन में चली गोली से कमल बच गए. गोली उनके गले को छूकर निकल गई. लेकिन कमल बेहोश होकर गिर पड़े. जब कमल की आंख खुली तो पाया कि वो अस्पताल में हैं. उन्होंने जब पिता, मां और बहन के बारे में पूछताछ की तो सच जानकर वो और भी ज्यादा हैरान रह गए.
होश में आने के बाद कमल को बताया गया कि पत्नी और बेटी को मारने के बाद जब कमल के पिता ब्रिज सदाना ने उनपर गोली चलाई. कमल के बेहोश हो जाने के बाद पिता अपना संतुलन और भी ज्यादा खो बैठे और खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कमल ने कहा था कि उन्हें आज तक नहीं पता कि उनके पिता ऐसा कदम क्यों उठाया था.
कमल के मुताबिक ना तो उनके घर में किसी चीज या पैसे की कमी थी और ना ही कोई पैसों का नुकसान हुआ था. ना ही कोई पारिवारिक समस्या थी. कमल के पिता जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. उन्होंने 'दो भाई', 'यह रात फिर ना आएगी', 'उस्तादों के उस्ताद', 'विक्टोरिया नंबर 203', 'प्रोफेसर प्यारेलाल' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था.
इस हादसे के दो साल बाद कमल ने फिल्मों में बेखुदी से डेब्यू किया था. मगर उनका करियर कुछ खास नहीं चल पाया. सीरियल से वापसी करने के बाद भी उन्हें खास पहचान नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस की और अब काजोल के साथ सलाम वेंकी में दिखाई देंगे.
(Photo Credit: Instagram)