फिल्म और टीवी जगत के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर चुकी हैं. हां, आपने सही पढ़ा. एक्ट्रेस ने राजनीति में कदम रखा है. संभावना सेठ का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया गया है. एक्ट्रेस की इस दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आम आदमी पार्टी का हिस्सा बनकर वह बेहद खुश हैं. संभावना सेठ ने कहा कि मेरी 12 साल पहले भी संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल से बात हुई थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी डांस से अलग राजनीति में आऊंगी.
संभावना सेठ ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में की थी. बतौर डांसर उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. संभावना सेठ ने कई आइटम सॉन्ग्स किए. इससे उन्हें पहचान भी मिली. मुंबई शिफ्ट होने से पहले भी संभावना डांस के प्रति अपना पैशन अक्सर ही फैन्स संग शेयर करती थीं.
कॉलेज और स्कूल में संभावना ने डांस में कई प्राइज जीते हैं. 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' सॉन्ग से संभावना सेठ को पहचान मिली थी. इस गाने में एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
इसके बाद संभावना कई फिल्मों और गानों में दिखीं. आइटम सॉन्ग्स करके इन्होंने दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई. सिर्फ इतना ही नहीं, संभावना टीवी और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी खूब मशहूर हुईं.
फिल्म 'पागलपन' से संभावना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में जब संभावना आईं तो इनकी असली पर्सनैलिटी लोगों को देखने को मिली. अपनी बुलंद आवाज के दम पर इन्होंने हर किसी का मनोरंजन किया.
पिछले कुछ सालों से संभावना सेठ अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं. अक्सर ही उनकी पर्सनल लाइफ इस चैनल के वीडियोज में देखने को मिल जाती है. संभावना ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड अविनाश द्विवेदी संग शादी रचाई थी.
इस दौरान संभावना ने 11 किलो वजन भी कम किया था. अवनिशा के साथ संभावना दर्शकों का मनोरंजन करती हैं. यूट्यूब पर फनी वीडियोज पोस्ट करती नजर आती हैं.
वैसे तो संभावना सेठ पिछले कुछ समय से छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में आती हैं. संभावना ने खुलासा किया था कि वह पिछले पांच साल से मां बनने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
न जाने कितने दर्दभरे इंजेक्शन वह ले रही हैं, लेकिन फेल हो रही हैं. इस दौरान संभावना सेठ ने अपना काफी वजन भी बढ़ा लिया है. लोग उन्हें वजन बढ़ने के चलते खूब ट्रोल भी करते हैं. हालांकि, संभावना को फर्क नहीं पड़ता. वह हसबैंड अविनाश संग यूट्यूब पर मजेदार वीडियोज बनाकर पोस्ट करती हैं और अपनी लाइफ खुशी- खुशी जी रही हैं. (Photos- sambhavnasethofficial, instagram)