आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. इस फिल्म में आलिया और अजय देवगन को देखने के लिए फैंस बेसब्र है हीं, साथ ही एक और एक्टर है जिसके दीदार का इंतजार कई फैंस को सबसे ज्यादा है. ये एक्टर हैं गंगूबाई के 'सैंया' शांतनु माहेश्वरी.
कुछ ही दिन पहले 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म का गाना 'जब सैंया' रिलीज हुआ है. इस गाने में पहली बार एक्टर शांतनु माहेश्वरी को आलिया भट्ट के साथ देखा गया. दोनों नजरों में मोहब्बत करते नजर आ रहे हैं. शांतनु, संजय लीला भंसाली की इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर शांतनु माहेश्वरी हैं कौन!
शांतनु माहेश्वरी का चेहरा अगर आपको जाना पहचाना लग रहा है तो बता दें कि आप उन्हें अपने टीवी पर पहले जरूर देख चुके हैं. शांतनु माहेश्वरी एक एक्टर, डांसर, कोरियोग्राफर और होस्ट हैं.
शांतनु का जन्म 7 मार्च 1991 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. वह 30 साल के हैं. शांतनु के परिवार में 5 लोग हैं, माता-पिता और एक भाई और बहन. शांतनु अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात करना खास पसंद नहीं करते हैं.
शांतनु माहेश्वरी ने कोलकाता के पार्क इंग्लिश स्कूल और सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़ाई की थी. इसके बाद वह मुंबई में आगे की पढ़ाई के लिए चले गए. मुंबई के एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकोनॉमिक्स में उन्होंने पढ़ाई की. साथ ही Street Soul Dance Crew (SSDC) नाम के कॉलेज डांस ग्रुप का हिस्सा रहे.
शांतनु माहेश्वरी एक बेहतरीन डांसर हैं. उनकी खासियत पॉपिंग और (लिक्विड) वेविंग है. शांतनु देसी हॉपर्स नाम के डांस ग्रुप का हिस्सा हैं. इस ग्रुप ने लॉस एंजलिस में हुई वर्ल्ड ऑफ डांस 2015 चैंपियनशिप को जीता था. वर्ल्ड ऑफ डांस में भारत का प्रतिनिधत्व करने वाला यह पहला डांस ग्रुप था. साल 2016 में देसी हॉपर्स के साथ मिलकर शांतनु ने अमेरिकाज गॉट टैलेंट (सीजन 11) में स्पेशल परफॉरमेंस दी थी.
शांतनु माहेश्वरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चैनल वी के शो 'दिल दोस्ती डांस' से की थी. इस शो में उन्होंने स्वयं शेखावत का किरदार निभाया था. शो में उनके काम को बेहद पसंद किया गया था. इसी शो से उन्हें पहचान भी मिली थी. 'दिल दोस्ती डांस' 4 साल तक चला था और शांतनु शुरू से आखिर तक उससे जुड़े रहे थे.
इस शो में शांतनु माहेश्वरी की जोड़ी एक्ट्रेस वृशिका मेहता के साथ जमी थी. दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस के दिलों में आग लगाई हुई थी. यूके बेस्ट न्यूजपेपर ईस्टर्न आई ने दोनों को हॉटेस्ट इंडियन टीवी जोड़ी बताया था. इसके अलावा साल 2014 में ऑनस्क्रीन कपल ऑफ द ईयर का इंडियन टेलीविजन अकैडेमी अवॉर्ड भी मिला था.
इसके बाद शांतनु माहेश्वरी ने प्यार तूने क्या किया, गर्ल्स ऑन टॉप, बिंदास ये है आशिकी में काम किया था. शांतनु ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के सीजन 9 में हिस्सा लिया था. इस शो में उन्हें खूब पसंद किया गया. आलिया भट्ट से शांतनु की पहली मुलाकात यहीं हुई थी. तब आलिया, शांतनु के डांस पर फिदा हो गई थीं. इस शो में शांतनु सेकंड रनर अप रहे थे.
2017 में शांतनु माहेश्वरी ने समथिंग लाइक लव नाम की शार्ट फिल्म में काम किया था. इसके बाद वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में नजर आए. इस में हिना खान और रवि दुबे को हराकर शांतनु विनर बने थे. होस्ट रोहित शेट्टी ने शांतनु माहेश्वरी को साइलेंट किलर बताया था.
शांतनु माहेश्वरी ने पॉपुलर रियलिटी शो रहे इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज को होस्ट किया था. इसके अलावा वह जी रिश्ते अवॉर्ड के भी होस्ट रहे थे. अपने डांस क्रू देसी हॉपर्स के साथ शांतनु वर्ल्ड ऑफ डांस, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड जैसी बड़े मंच पर परफॉर्म कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के कई अवॉर्ड शोज पर भी बढ़िया परफॉरमेंस दी है. बतौर कोरियोग्राफर शांतनु, सीरियल ये तेरी गलियां में काम कर चुके हैं.
2019 में शांतनु माहेश्वरी अपनी गर्लफ्रेंड नित्यामी शिर्के के साथ नच बलिए सीजन 9 में दिखे थे. इस शो में दोनों की जोड़ी फाइनलिस्ट रही थी. हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. शांतनु ने नित्यामी के साथ वेब सीरीज मेडिकली योर्स में भी काम किया था.
टीवी और वेब के अलावा शांतनु माहेश्वरी ने कई विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया हुआ है. अब वह 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Photo Source: @shantanu.maheshwari / Instagram