Advertisement

बॉलीवुड

तैमूर के जन्म के वक्त टेंशन में आ गई थीं करीना, बयां की मुश्किल भरे 48 घंटों की कहानी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • 1/10

20 दिसंबर 2016 को करीना कपूर खान ने अपने बड़े बेटे तैमूर को जन्म दिया था. तैमूर के पैदा होते ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. क्यूट से दिखने वाले तैमूर देखते देखते सोशल मीडिया स्टार बन गए. लेकिन क्या आप जानते हैं तैमूर के पैदा होने से पहले करीना-सैफ के वो 48 घंटे कितनी मुश्किलों से बीते थे. 

  • 2/10

करीना कपूर खान ने अपनी बुक प्रेग्नेंसी बाइबिल में तैमूर की बर्थ स्टोरी का खुलासा किया है. करीना ने बताया कि कैसे तैमूर की डिलीवरी से पहले वे और सैफ परेशान हो गए थे. फिर डॉक्टर्स पर भरोसा रख और उनकी बात मानकर वे दोनों आगे बढ़े और तैमूर ने दुनिया में जन्म लिया.
 

  • 3/10

करीना ने बताया- तैमूर के समय मैं नॉर्मल डिलीवरी ही करना चाहती थी. लेकिन फिर संकट आया. मेरा आखिरी स्कैन था, मेरी डिलीवरी में अभी 1 हफ्ता बाकी था. तैमूर बड़ा बेबी था. स्कैन में पता चला कि उसके गले में गर्भनाल फंसी हुई है. सोनोलॉजिस्ट ने मेरी डॉक्टर ने कहा कि वे चांस नहीं ले सकते हैं.

Advertisement
  • 4/10

''मैं अपने बच्चे को लेकर उस वक्त काफी परेशान हो गई थी. मैं सोच रही थी क्या वो सही होगा? फिर निराशा हाथ लगी. मेरी डॉक्टर ने मुझे सर्जरी के लिए कहा. जबकि मैं नॉर्मल डिलीवरी चाहती थी. पर डॉक्टर ने मुझे समझाया कि नॉर्मल डिलीवरी रिस्की हो सकती है. चांस नहीं लेना चाहिए.'''
 

  • 5/10


''डॉक्टर, मैंने और सैफ ने सहमति से सी-सेक्शन करने का फैसला लिया. परेशान कर देने वाले उन 48 घंटों के बाद तैमूर का ऑपरेशन के जरिए जन्म हुआ.'' करीना ने ये भी बताया कि उनके दूसरे बेटे जेह का जन्म भी ऑपरेशन से हुआ है. 
 

  • 6/10

करीना कपूर खान ने कहा कि उन्हें तैमूर को ब्रेस्टफीड कराने में दिक्कत हुई थी. 14 दिनों तक करीना को मिल्क नहीं आया था. वे पूरी तरह से ड्राई थीं. तैमूर को इस वजह से फॉर्मूला फीड दी गई. करीना बेटे को फीड ना करा पाने की वजह से काफी निराश भी हुई थीं.

Advertisement
  • 7/10

लेकिन जेह के वक्त करीना को फीड कराने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई. जेह के दौरान करीना को पहले से बेहतर मिल्क फ्लो है. करीना का कहना है कि उनकी पहली प्रेग्नेंसी जहां काफी स्मूद रही थी वहीं दूसरी प्रेग्नेंसी में कई मुश्किलें आईं.
 

  • 8/10

करीना कपूर खान का मानना है कि शायद उन्होंने 40 की उम्र में बच्चे को जन्म दिया इसलिए भी उन्होंने सेकंड प्रेग्नेंसी में ज्यादा थकान और दर्द को महसूस किया. करीना ने बुक में प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी डाइट के बारे में भी बताया है.
 

  • 9/10

करीना कपूर खान ने ये भी बताया कि तैमूर सैफ अली खान की तरह दिखता है. वहीं जेह उनकी तरह रिसेंबल करता है. दोनों बेटों के बीच अंतर बताते हुए करीना ने लिखा कि तैमूर ज्यादा एनर्जेटिक है तो जेह शांत और इंटेंस है.

Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: Kareena Kapoor Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement