Advertisement

जब पहली बार बड़े पर्दे पर दिखा था किसिंग सीन, रियल लाइफ पत‍ि-पत्नी ने दिया 4 म‍िनट लंबा शॉट

बॉलीवुड की फिल्मों में आजकल किसिंग सीन होना आम बात है. मगर एक दौर था जब फिल्म में किसिंग सीन नहीं हुआ करते थे. लेकिन एक ऐसी फिल्म थी जिसमें सबसे लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया है. आज 13 फरवरी 'किसिंग डे' के मौके पर हम आपको उस फिल्म के बारे में बताएंगे.

1933 की फिल्म 'कर्मा' में हिमांशू राय और देविका रानी 1933 की फिल्म 'कर्मा' में हिमांशू राय और देविका रानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

आज के दौर में बॉलीवुड के अंदर किसिंग सीन्स का होना एक आम बात है. हर फिल्म में हीरो और हीरोइन के बीच एक या उससे ज्यादा किसिंग सीन्स होना संभव है. मगर एक समय था जब फिल्मों में किसिंग सीन का चलन उतना नहीं होता था. तब हर कोई अपने पूरे परिवार के साथ बिना किसी टेंशन के फिल्में देखता था. लेकिन उस जमाने में भी एक ऐसी फिल्म थी जिसमें किसिंग सीन था. कौनसी थी वो फिल्म? आइए आज 13 फरवरी यानी 'किसिंग डे' के मौके पर आपको बताते हैं. 

Advertisement

पहली बार बॉलीवुड में कब आया किसिंग सीन?

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों में आजकल किसिंग सीन का होना आम बात है. 2000s में बॉलीवुड के अंदर एक्टर इमरान हाशमी ने अपनी फिल्मों में किसिंग सीन्स दिए थे. जिससे उन्हें 'सीरियल किसर' का टैग मिला था. लेकिन उनसे पहले बॉलीवुड में एक और कलाकार हैं जिन्होंने फिल्मों में किसिंग सीन दिया था. 

साल 1933 की फिल्म 'कर्मा' में एक्ट्रेस देविका रानी और हिमांशू राय के साथ पहली बार एक किसिंग सीन फिल्माया गया था. चार मिनट लंबा ये सीन बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन भी कहा जाता है. गौर करने वाली बात ये है कि इस सीन में कोई रोमांटिक मोमेंट नहीं था. सीन में हीरो (हिमांशू राय) बेहोश हो जाता है और हीरोइन (देविका रानी) उसे होश में लाने के लिए उसे किस करती है.

Advertisement

आपको बता दें कि हिमांशू राय और देविका रानी असल जिंदगी में पति-पत्नी थे. लेकिन उस समय बड़े पर्दे पर इतना बोल्ड सीन फिल्माना आसान नहीं था. इस सीन से उस दौर में कॉन्ट्रोवर्सी भी खड़ी हो गई थी. फिल्म भारत के स्वतंत्र होने से पहले रिलीज हुई थी, जिसके कारण लोगों में आक्रोश बढ़ गया था. अंत में फिल्म को पूरे देश में बैन किया गया था. 

सलमान खान की 'नो किस पॉलिसी'

यूं तो बॉलीवुड में लगभग हर हीरो बड़े पर्दे पर किसिंग सीन फिल्मा चुका है. लेकिन सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में कभी स्क्रीन पर किसिंग सीन नहीं किया है. उनका कहना है कि वो एक 'नो किस पॉलिसी' को फॉलो करते हैं जिसमें वो अपनी किसी भी हीरोइन को लिप पर किस नहीं करते. हालांकि उन्होंने अपनी फिल्मों में हीरोइनों को अलग तरह से किस किया है लेकिन वो आज के दौर जैसे किसिंग सीन्स नहीं थे.

जैसे फिल्म 'मैंने प्यार किया' में उनका और एक्ट्रेस भाग्यश्री का किसिंग सीन. जिसमें दोनों एक शीशे पर किस करते हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म 'राधे' में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ किसिंग सीन. जिसमें दिशा के मुंह पर टेप लगी होती है, और वो उनके टेप लगे मुंह पर किस करते हैं. सलमान का मानना है कि फिल्मों में किसिंग सीन्स परिवार वाली फिल्मों के लिए सही नहीं होते. वो चाहते हैं कि उनकी फिल्में पूरा परिवार साथ में देखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement