Advertisement

14 या 15, किस दिन शादी करेंगे Ranbir Kapoor-Alia Bhatt? बढ़ता जा रहा कंफ्यूजन

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं ये बात तो तय है, लेकिन कपल की शादी की तारीख को लेकर अभी भी कंफ्यूजन बना हुआ है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी 14 अप्रैल को है, जबकि नई रिपोर्ट में 15 अप्रैल को शादी की बात की जा रही है.

 रणबीर कपूर, आलिया कपूर रणबीर कपूर, आलिया कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • आलिया-रणबीर की शादी को लेकर कंफ्यूजन बरकरार
  • जल्द सात फेरे लेंगे रणबीर-आलिया

...वो खूबसूरत वक्त आ गया है, जब लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधकर अपने प्यार को मुकम्मल करने वाले हैं. रणबीर और आलिया को शादी करते देखने के लिए उनकी फैमिली के साथ फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. रणबीर और आलिया जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं, ये तो उनके घर पर चल रही डेकोरेशन और तैयारियों से साफ हो गया है, लेकिन #Raalia किस दिन सात फेरे लेंगे, इस पर अभी कंफ्यूजन बना हुआ है. 

Advertisement

किस दिन होगी रणबीर और आलिया की शादी?

पहले ऐसी चर्चा थी कि रणबीर कपूर अपनी लेडी लव आलिया भट्ट से 14 अप्रैल को सात फेरे लेंगे. खुद आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट ने कपल की शादी की डेट को कंफर्म किया था. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया 14 को नहीं, बल्कि 15 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे.

Ranbir-Alia ने बनाया था विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान! जानें क्यों करना पड़ा कैंसिल? 

आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने आजतक संग बातचीत में कहा था कि कपल की हल्दी 13 को होगी और 14 तारीख को दोनों शादी करेंगे. लेकिन नई रिपोर्ट्स कपल की शादी की तारीख को लेकर कुछ और ही बयां कर रही हैं. सूत्रों से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, रणबीर और आलिया का 13 अप्रैल को मेहंदी का फंक्शन होगा और 14 अप्रैल को संगीत और हल्दी की रस्में की जाएंगी. 14 अप्रैल को दिन में हल्दी होगी और शाम में संगीत का फंक्शन. 

Advertisement

Ranbir-Alia की शादी पर Shilpa Shetty ने किया रिएक्ट, पैपराजी से बोलीं- चुप बैठ... 

अगर नई जानकारी की मानें तो ऐसे में रणबीर और आलिया की शादी 14 को नहीं, बल्कि 15 अप्रैल को हो सकती है. हालांकि, अभी तक शादी की तारीख को लेकर कंफ्यूजन बरकरार है. अब ये देखने वाली बात होगी कि रणबीर और आलिया 14 तारीख को शादी करते हैं  या फिर 15 अप्रैल को सात फेरे लेकर एक दूजे के होते हैं. 

वहीं, आलिया के भाई राहुल भट्ट ने आजतक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि शादी की डेट पहले 13 और 14 ही रखी गई थी, लेकिन मीडिया में लीक होने की वजह से सिक्यॉरिटी कारणों को ध्यान में रखते हुए डेट चेंज कर दी गई है. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया था कि शादी किस दिन होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement