Advertisement

कृति खरबंदा ने 3 घंटे बढ़ाया 15 किलो वजन, Video में बताई मजेदार ट्रिक

आजकल 'स्लिम एंड फिट' रहने का क्रेज़ लोगों में खूब देखा जा रहा है. खासकर एक्ट्रेसेस खुद को स्लिम रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. कृति खरबंदा ने फैंस को बताया कि वो सिर्फ 3 घंटे के अंदर 15 किलो वज़न कैसे बढ़ा सकती हैं. आप भी जानिए एक्ट्रेस की खास ट्रिक.

कृति खरबंदा कृति खरबंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • कृति खरबंदा ने बताया 3 घंटे में कैसे बढ़ा सकते हैं 15 किलो वजन.
  • कृति खरबंदा के वीडियो को फैंस काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
  • कृति खरबंदा की फिल्म 14 फेरे आज Zee5 पर रिलीज़ हुई है.

आजकल 'स्लिम एंड फिट' रहने का क्रेज़ लोगों में खूब देखा जा रहा है. खासकर एक्ट्रेसेस खुद को स्लिम रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. लेकिन इसी बीच कृति खरबंदा ने फैंस को बताया कि सिर्फ 3 घंटे के अंदर 15 किलो वजन कैसे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि,अपना वजन बढ़ाना तो कोई नहीं चाहेगा, लेकिन वजन बढ़ाने की अनोखी ट्रिक आपको खूब पसंद आएगी. 

Advertisement

दरअसल, कृति खरबंदा की फिल्म 14 फेरे आज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हुई है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम रील पर एक इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर कर महज कुछ ही घंटों में कई किलो वजन बढ़ाने का मजेदार हैक फैंस के साथ शेयर किया है. 

कृति के मजेदार वीडियो को फैंस कर रहे एन्जॉय

वीडियो के फर्स्ट हाफ में कृति ब्लैक लेगिंग के साथ लॉन्ग ब्राउन जैकेट और टॉप पहने नजर आ रही हैं. वो अपने इस आउटफिट में वेट मशीन पर अपना वजन चेक करती हैं, तो उनका वजन 45 किलो आता है. लेकिन मजे की बात यह है की वीडियो के सेकेंड हाफ में जब कृति लहंगा चोली और हैवी ज्वैलरी पहनकर दुल्हन के लिबास में अपना वेट चेक करती हैं, तो वेट मशीन में उनका वजन बढ़कर 60 किलो आता है. 

Advertisement

ओलिव आउटफिट में खूबसूरत लग रहीं मलाइका अरोड़ा, कटरीना ने यूं किया रिएक्ट 

चंद घंटों में वजन बढ़ाने के इस शानदार हैक को वह खुद भी काफी एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही हैं. कृति ने यह शानदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "आप 3 घंटे में 15 किलो वजन कैसे बढ़ा सकते हैं? अब देखिए."

 

सपना चौधरी ने ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में ढाया कहर, यहां देखें एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज 

कृति खरबंदा के इस मज़ेदार वीडियो को फैंस भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 3 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस का वजन जानकर हैरान हो रहे हैं और उनके वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. 

फिल्म 14 फेरे की बात करें तो इसमें कृति खरबंदा के अलावा विक्रांत मैसी, गौहर खान हैं. फिल्म  Zee5 पर स्ट्रीम की जा रही है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement