Advertisement

25 Years Of Judwaa: Salman Khan को इंस्पिरेशन मानते हैं अनु मलिक, दिया हिट गानों का क्रेडिट

अनु मलिक ने बताया कि जब वह सलमान खान की आंखों में मस्ती देखा करते थे, तो वह चीज उन्हें इंस्पायर करती थी. उन्होंने कहा- वह लम्हा मेरे लिए मोटिवेशनल था. मैंने सोचा मैं ऐसे गाने बनाउंगा जो उन्हें सूट करें, मैं हमेशा इस चीज में विश्वास रखता हूं कि स्टार ही गाने को बनाता है या गाने को पॉपुलैरिटी स्टार की वजह से ही मिलती है. 

25 Years Of Judwaa: अनु मलिक ने सलमान खान को बताया अपनी इंस्पिरेशन, दिया हिट गानों का क्रेडिट 25 Years Of Judwaa: अनु मलिक ने सलमान खान को बताया अपनी इंस्पिरेशन, दिया हिट गानों का क्रेडिट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • फिल्म जुड़वा को हुए 25 साल पूरे
  • अनु ने सलमान की आखों में देखी मस्ती
  • सलमान को अच्छा खासा म्यूजिक सेंस

डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म जुड़वा की रिलीज को आज पूरे 25 साल हो चुके हैं. जितनी यह फिल्म हिट हुई थी उतने ही हिट हुए थे फिल्म के आइकॉनिक गाने.अनु मलिक द्वारा कंपोज किए गए इन गानों के कई रीमेक बने और आज भी वह गाने दर्शकों के दिल में जिंदा हैं. इसका पूरा-पूरा क्रेडिट अनु मलिक ने फिल्म के लीड एक्टर सलमान खान को दिया है.

Advertisement

सलमान की आंखों में मस्ती

अनु मलिक ने बताया कि जब वह सलमान खान की आंखों में मस्ती देखा करते थे, तो वह चीज उन्हें इंस्पायर करती थी. उन्होंने कहा- वह लम्हा मेरे लिए मोटिवेशनल था. मैंने सोचा मैं ऐसे गाने बनाउंगा जो उन्हें सूट करें, मैं हमेशा इस चीज में विश्वास रखता हूं कि स्टार ही गाने को बनाता है या गाने को पॉपुलैरिटी स्टार की वजह से ही मिलती है. 

Goodbye Lata Mangeshkar: मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे... 

रियल गेम चेंजर थे सलमान

अनु मलिक ने फिल्म के गानों को बेहतरीन तरीके से कंपोज करने के लिए काफी मेहनत की थी. वहीं दूसरी ओर सलमान खान, करिश्मा कपूर थे, जिन्होंने फिल्म में ऐसी एक्टिंग की कि उन्होंने यह गाने यादगार बना दिए. अनु मलिक ने आगे कहा- रियल गेम चेंजर सलमान खान थे, मुझे याद है कि जब मैं जुहू बीच के डांस हॉल से बाहर निकला तो सलमान ने कहा कुछ अलग करते हैं. वह मेरे लिए काफी मोटिवेशनल था. वह सच में चाहते थे कि मैं और आगे जाऊं.

Advertisement

कौन हैं लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ? जिन्होंने दी मुखाग्नि

सलमान को है संगीत का ज्ञान

सलमान भी संगीत के लिए एक प्रेरणा थे, उनका एक बहुत अलग अंदाज है. मैंने उन्हें एक एक्टर और एक व्यक्ति के रूप में देखा. ऊंची है बिल्डिंग और ईस्ट और वेस्ट इंडिया इज द बेस्ट को अपनी आवाज देने वाले अनु मलिक ने खुलासा किया कि जब उन्होंने पहली बार गाना सुना तो सलमान शॉक हो गए थे. आप इसे स्क्रीन पर देख सकते हैं. जब तारीफ करने की बात आती है तो वह ज्यादा नहीं बोल पाते. लेकिन, जिस तरह से वह धुनों पर मुस्कुराते हैं, आंखें झपकती हैं और शूटिंग के बारे में पूछताछ करते हैं. यही उनका अप्रूवल होता है. सलमान अपने म्यूजिक सेंस से अच्छे गाने और बुरे गाने में फर्क बता सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement