Advertisement

29 Years of Jo Jeeta Wohi Sikandar: आयशा जुल्का ने क्यों पहनी थी लाल टोपी, बताई वजह

फिल्म में आमिर खान के अपोजिट किरदार मेें नजर आईं आयशा जुल्का ने शूटिंग के दिनों के किस्से सुनाते हुए कहती हैं, 'जो जीता वही सिकंदर हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी. इस फिल्म से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं. उस वक्त शूटिंग की बात ही अलग होती थी. कितना अपनापन हुआ करता था. हम सभी स्टार्स इमोशनली एक दूसरे से जुड़े होते थे.'

फिल्म जो जीता वही सिकंदर में आयशा जुल्का और आमिर खान फिल्म जो जीता वही सिकंदर में आयशा जुल्का और आमिर खान
नेहा वर्मा
  • मुंबई ,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

आमिर खान, आयशा जुल्का और पूजा बेदी स्टारर फिल्म जो जीता वो सिकंदर ने आज 29 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म की स्टारकास्ट आज भी एक दूसरे के संपर्क में हैं. आज से तीन साल पहले ही कास्ट ने री-यूनियन भी किया था, जहां आमिर के अलावा बाकी सभी सितारे मिले थे. जो जीता वही सिकंदर की सालगिरह के मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने आजतक के साथ यादों का पिटारा शेयर किया है. आयशा हमें बता रही हैं फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जिसे सुनकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. 

Advertisement

फिल्म में आमिर खान के अपोजिट किरदार मेें नजर आईं आयशा जुल्का ने शूटिंग के दिनों के किस्से सुनाते हुए कहती हैं, 'जो जीता वही सिकंदर हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी. इस फिल्म से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं. उस वक्त शूटिंग की बात ही अलग होती थी. कितना अपनापन हुआ करता था. हम सभी स्टार्स इमोशनली एक दूसरे से जुड़े होते थे.'

शूटिंग पर लगी थी चोट तो आयशा ने पहनी टोपी

आयशा ने बताया कि आखिर उन्होंने फिल्म में लाल रंग की टोपी को क्यों पहना था. वह कहती हैं, 'क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान मेरा एक्सीडेंट हो गया था और मेरे माथे पर कील ठुक गई थी. जिससे सिर से खून बह रहा था. आमिर फौरन दौड़ते हुए आए और लगातार बर्फ डाले जा रहे थे. फिर एक छोटी सी सर्जरी के लिए मुझे अस्पताल ले जाया गया. अगर उस दिन मैं शूट नहीं करती, तो प्रॉडक्शन को बहुत बड़ा नुकसान हो जाता. नुकसान की परवाह किए बगैर मंसूर (खान) चाहते थे कि मैं आराम करुं और घर चली जाऊं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उन्हें समझाया कि मैं शूटिंग कर लूंगी. काफी समझाने के बाद मैं सेट पर वापस आई और घाव को ढकने के लिए सिर पर लाल टोपी पहनी और क्लाइमैक्स का शूट पूरा किया. आज मुझे इस बात का बहुत गर्व है कि मैंने अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया और मेरी वजह से प्रॉडक्शन को नुकसान नहीं झेलना पड़ा. उस वक्त हम एक्टर्स इतनी सुविधाओं के बारे में नहीं सोचा करते थे. आउटडोर शूटिंग के दौरान तो बेसिक सुविधाओं से हमारा काम चल जाता था.'

अनुपम खेर ने दिया पत्नी किरण का हेल्थ अपडेट, बताया हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो पूछते हैं हाल

फिल्म के इन स्टार्स के सम्पर्क में है आयशा

आयशा ने अपने साथी कलाकारों के बारे में कहा, 'स्टारकास्ट की बात करूं, तो सब अपने-अपने जीवन के सफर पर बड़े आराम से आगे चल पड़े. मैं आमिर के लिए बहुत खुश हूं. वह मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. एक अभिनेता के तौर पर वह काफी परिपक्व हुए हैं. फिलहाल मैं पूजा बेदी, आदित्य लखिया, देवेन भोजानी, मंसूर, दीपक तिजोरी और किरण जावेरी संग संपर्क में हूं. हां, आमिर से भी कुछ मौकों पर मुलाकात हुई है.'

पहला नशा गीत की लिप्सिंग के वक्त छूट जाती थी हंसी

Advertisement

आयशा ने अपनी फिल्म के गाने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'आज भी लोग मुझसे आकर पहला नशा गाने की तारीफ करते हैं. इस गाने का क्रेज आज के यूथ में उतना ही देखने को मिलता है. लेकिन इस गाने के पीछे दिलचस्प बात यह है कि इस आइकॉनिक गाने को हाई स्पीड में शूट किया गया था, जिससे हम सभी को लिप सिंक करने में काफी दिक्कत आ रही थी. बीच में कोई न कोई गलत कर जाता और ऐसे में हंसी छूट जाती थी. खुद को लकी मानती हूं कि इस ऐतिहासिक गाने का हिस्सा बन पाई हूं.' 

रुबीना दिलैक को भी मिला था खतरों के खिलाड़ी 11 का ऑफर, इस वजह से किया मना

सेट पर अनगिनत प्रैंक्स और गेम्स का चलता था सिलसिला

आयशा जुल्का के अलावा पूजा बेदी ने भी हमसे जो जीता वही सिकंदर को लेकर बात की. पूजा शूटिंग के दिनों को याद कर कहती हैं, 'पिछले कई सालों से मैं आमिर, आयशा, दीपक और मामिक के संपर्क में हूं. सेट पर हम अक्सर मस्ती किया करते थे. उस वक्त हम सभी अपने टीनएज में रहे होंगे. सेट पर अनगिनत गेम्स का सिलसिला और प्रैंक्स होते रहते थे. मैं तो बस खंडाला के आउटडोर में ही गई थी. वो सीन जहां आमिर मुझे नेकलेस देते हैं और हमारे बीच किस होता है. बस वो एकमात्र खंडाला में शूट हुई थी और एक बेंगलुरु का लोकेशन था, जहां दीपक और गैंग के बीच गोबर फेंका फेकी होती है. इसके अलावा बाकी मेरे सारे सीन फिल्मसिटी में ही शूट हुए हैं.'

Advertisement

फिल्म में रोल के लिए दी थी अपने बिजनेस की कुर्बानी

एक्टर देवेन भोजानी ने भी फिल्म से जुड़ा किस्सा हमारे साथ शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मैं और आमिर कॉलेज के दिनों से ही प्ले से जुड़े थे. फिर उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया, तो हम संपर्क में नहीं रहे. इसी बीच मेरी एक फिल्म रिलीज हुई थी, काफिला. जिसकी स्क्रीनिंग में आमिर पहुंचे थे. उन्होंने वहां मेरा काम देखकर मुझे पहचान लिया.

श्रेया घोषाल के घर आया नन्हा मेहमान, सिंगर ने दिया बेटे को जन्म

आमिर ने ही मंसूर खान को मेरा नाम सुझाया था. मंसूर मुझे कास्ट करने से पहले मेरा काम देखना चाहते थे. तो मैंने उन्हें मालगुडी डेज की कुछ वीडियोज दिखाएं, वे खासे इंप्रेस हुए और ऐसे मैं इस फिल्म से जुड़ गया. इतना ही नहीं, मुझे अपने रियल एस्टेट ‌‌की भी कुर्बानी देनी पड़ी.

दरअसल उस वक्त मैं देव नामक रियल एस्टेट कंपनी चला रहा था. शूटिंग के लिए मुझे 2 महीने ऊटी जाकर रहना था. ऐसे में मेरे पिताजी खासे नाराज हुए, वे नहीं चाहते थे कि मैं बिजनेस छोड़ दूं. मैंने बहुत मिन्नतें की, और कहा मुझे 2 साल का वक्त दें, अगर इन 2 सालों में मैं कुछ नहीं कर पाता तो आकर फिर फैमिली बिजनेस चलाऊंगा. मैं 2 साल अपने सपने को जीना चाहता हूं. एक्टिंग और फिल्ममेकिंग मुझे सुकून देती है. हालांकि ऊपर वाले की कृपा है 2 महीने के लिए बंद किए उस रियल एस्टेट ऑफिस को दोबारा खोलने की नौबत नहीं आई.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement