Advertisement

30 करोड़ में बनी 'मुंज्या' ने, दो हफ्ते में 300 करोड़ की फिल्म को छोड़ा पीछे, 'चंदू चैंपियन' को भी दी टक्कर

7 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई 'मुंज्या' में ना तो बॉलीवुड का कोई ए-लिस्ट स्टार है और न ये बड़े बजट की, पहले से बने जोरदार माहौल में आई फिल्म है. मगर इसकी कमाई का जलवा ऐसा है कि इसने दो हफ्ते में, इस साल की तीन बड़े बजट वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

बॉलीवुड के हॉरर यूनिवर्स ने पहली फिल्म 'स्त्री' (2018) से ही जनता और बॉक्स ऑफिस को सरप्राइज कर दिया था. और अब इस यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म 'मुंज्या' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. 7 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई 'मुंज्या' में ना तो बॉलीवुड का कोई ए-लिस्ट स्टार है और न ये बड़े बजट की, पहले बने जोरदार माहौल में आई फिल्म है. 

Advertisement

लेकिन दो हफ्ते से ये फिल्म थिएटर्स में लगातार भीड़ जुटा रही है और 'चंदू चैंपियन' जैसी बड़ी फिल्म के आने के बावजूद, ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 'मुंज्या' की कमाई का जलवा ऐसा है कि इसने दो हफ्ते में, इस साल की तीन बड़े बजट वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 

कम खर्च में जमकर प्रॉफिट ले आई 'मुंज्या'
ऑडियंस को शानदार कॉमेडी का डोज देने वाली 'स्त्री' अपने दौर की सबसे फायदेमंद फिल्मों में से एक थी. 25 करोड़ से कम बजट में बनी इस फिल्म ने 130 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन किया था. 

'मुंज्या' का रिपोर्टेड बजट 30 करोड़ रुपये है. पहले हफ्ते में ही 36.50 करोड़ रुपये कमा लेने वाली इस फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते में भी एकदम मामूली गिरावट ही देखने को मिली. गुरुवार को 3 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ, 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में 34.50 करोड़ कमा डाले. अबतक 14 दिन में इस फिल्म का नेट कलेक्शन 71 करोड़ रुपये हो चुका है. 

Advertisement

बड़े बजट की फिल्मों से ज्यादा हो चुका है कलेक्शन 
दो हफ्ते की कमाई से ही 30 करोड़ के बजट में बनी 'मुंज्या' ने, इस साल रिलीज हुई दो बड़े बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इस साल की ईद रिलीज रही, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट 300 करोड़ से ज्यादा बताया गया था. इसके साथ ही क्लैश हुई अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का रिपोर्टेड बजट 200 करोड़ से ज्यादा था. लेकिन इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा. 

'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' के पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

करीब महीने भर बाद 'बड़े मियां छोटे मियां' का लाइफटाइम कलेक्शन 65 करोड़ था. जबकि 'मैदान' ने भी 52 करोड़ की कमाई करने में दम तोड़ दिया. 71 करोड़ कमा चुकी 'मुंज्या' इन दोनों से आगे निकल चुकी है और अभी भी थिएटर्स में इसे अच्छी भीड़ मिल रही है. इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, इससे 'मुंज्या' को और भी फायदा होगा. 

'चंदू चैंपियन' से तेज दौड़ रही 'मुंज्या'
इस साल की बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक, कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का बजट भी 100-120 करोड़ के बीच बताया गया है. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि एक हफ्ते में इस फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ तक ही पहुंच चुका है. ये ऑलमोस्ट उतनी ही कमाई है, जो अपने दूसरे हफ्ते में 'मुंज्या' को मिली है. 

Advertisement
'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

71 करोड़ तक पहुंच चुकी मुंज्या को नए वीकेंड में एक बार फिर से जंप मिलने के पूरे आसार हैं. ऐसा जंप 'चंदू चैंपियन' को भी मिलेगा, मगर इसका असर जनता पर उतना तगड़ा नहीं है. 27 जून को 'कल्कि 2898' रिलीज होने से पहले 'मुंज्या' और 'चंदू चैंपियन' के पास सुकून से कमाने का एक हफ्ता और है. मगर अब जहां 'मुंज्या' 100 करोड़ के करीब पहुंचती नजर आने लगी है. वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म के लिए, 'मुंज्या' के दो हफ्ते का कलेक्शन लांघ पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement