Advertisement

थिएटर्स के लिए बड़ा होगा 30 सितंबर का दिन, सिर्फ हिंदी नहीं, कन्नड़ और तमिल में भी फिल्में होंगी रिलीज

ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. लेकिन इसकी टक्कर में 'पोन्नियिन सेल्वन' है जो तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जा सकती है. लेकिन 30 सितंबर को ये अकेली तमिल फिल्म नहीं होगी जिसके लिए थिएटर्स भरेंगे. इसी दिन एक जबरदस्त कन्नड़ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने को तैयार है.

30 सितंबर को रिलीज हो रहीं फिल्में 30 सितंबर को रिलीज हो रहीं फिल्में
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

हिंदी दर्शकों के लिए सितंबर का महीना जोरदार होने वाला है. जहां अभी तक थिएटर्स में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' चल ही रही है, वहीं 30 सितंबर की तारीख भी करीब आ रही है, जो थिएटर्स में एक बार फिर से जोरदार भीड़ जुटा सकती है. इस दिन ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज होने वाली है.

Advertisement

फिल्म का ट्रेलर जनता को बहुत पसंद आया है और वो ऋतिक के गैंगस्टर लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे. वहीं सैफ अली खान की इंटेंसिटी भी जनता को बहुत हिट कर रही है. 'विक्रम वेधा' का गाना 'अल्कोहोलिया' हाल ही में रिलीज हुआ है और ऋतिक के जानदार डांस के साथ, गाने के चटपटे लिरिक्स माहौल जमा रहे हैं. मतलब 'विक्रम वेधा' की रिलीज से पहले भौकाल पूरा बन रहा है. लेकिन 30 सितंबर को ये अकेली फिल्म नहीं है जिसका माहौल जनता में बना हुआ है.

'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन, सैफ अली खान

इंडियन सिनेमा की बात करें तो इस दिन सिर्फ हिंदी ही नहीं, तमिल और कन्नड़ में भी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. आइए बताते हैं इनके बारे में:

पोन्नियिन सेल्वन 

'पोन्नियिन सेल्वन'

डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म बनी तमिल में है, लेकिन ये हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम मने भी रिलीज होगी. चोल साम्राज्य की कहानी पर बनी 'पोन्नियिन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जा सकता है और भारत की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. जहां इसका बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, वहीं फिल्म में विक्रम, कार्थी, जयम रवि, ऐश्वर्या राय, त्रिशा और प्रकाश राज जैसे दमदार एक्टर्स हैं.

Advertisement

'पोन्नियिन सेल्वन' के हिंदी ट्रेलर और गानों को भी बहुत पसंद किया जा रहा है. पिछले कुछ समय में साउथ फिल्मों के हिंदी वर्जन को भीड़ लागाकर देखने पहुंची हिंदी जनता इस फिल्म को भी जोरदार बना सकती है. ऐसे में 'विक्रम वेधा' के लिए सबसे बड़ा चैलेंज अगर कोई है तो 'पोन्नियिन सेल्वन'.

नाने वरुवेन 

'नाने वरुवेन' में धनुष

तमिल सिनेमा से 30 सितंबर को सिर्फ एक ही जोरदार फिल्म थिएटर्स में नहीं होगी. धनुष की फिल्म 'नाने वरुवेन'(Naane Varuvean) भी 'पोन्नियिन सेल्वन' से ठीक एक दिन पहले 29 सितंबर को रिलीज हो रही है. यानी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर के लिए पूरी तरह तैयार. इसके डायरेक्टर धनुष के भाई सेल्वाराघवन हैं. फिल्म का टीजर हाल ही में आया और इसकी डार्क-थ्रिलर अपील लोगों को बहुत पसंद आ रही है. 'पोन्नियिन सेल्वन' जैसी बड़ी फिल्म के बीच अपनी फिल्म रिलीज करना 'नाने वरुवेन' के मेकर्स का कॉन्फिडेंस भी दिखाता है. फिल्म क्या कमाल करती है ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा. 

कंतारा

'कंतारा' पोस्टर

इस कन्नड़ फिल्म को लेकर सिर्फ रीजनल ऑडियंस ही नहीं बल्कि इंडिया भर के फिल्म फैन्स में बहुत जबरदस्त एक्साइटमेंट है. 'किरिक पार्टी' बनाने वाले रिषभ शेट्टी ने फिल्म डायरेक्ट की है और इसमें लीड रोल भी कर रहे हैं. 'कंतारा' (Kantara) से कन्नड़ ऑडियंस का एक इमोशनल कनेक्शन ये भी है कि इसमें बड़े कन्नड़ स्टार, स्वर्गीय पुनीत राजकुमार के काम करने की रिपोर्ट्स थीं. एक बोनस फैक्ट ये भी है कि KGF 2 बनाने वाले होम्बाले फिल्म्स का ये अगला प्रोजेक्ट है. 

Advertisement

रिषभ कन्नड़ सिनेमा में एक अलग स्टाइल और सिनेमेटिक भाषा के लिए जाने जाते हैं. 'कंतारा' के ट्रेलर में विजुअल्स देखकर जनता बहुत इम्प्रेस है. 30 सितंबर को आ रही 'कंतारा' को भी थिएटर्स में भरपूर ऑडियंस मिलने वाली है. 

तेलुगू और मलयालम फिल्में भी होनी थी रिलीज 
30 सितंबर को तेलुगू स्टार रवि तेजा की एक्शन मसाला फिल्म 'रावणासुर' और मलयालम सिनेमा के वेटरन मामूटी की फिल्म Rorschach भी 30 सितंबर को ही रिलीज होने वाली थीं. लेकिन अब दोनों फिल्मों के अक्टूबर में रिलीज होने की रिपोर्ट्स हैं. अगर ये फिल्में नहीं टलतीं तब तो जनता के लिए फिल्म का टिकट बुक करना बहुत मुश्किल हो जाता. लेकिन अब भी मामला बहुत आसान नहीं है. अब 30 सितंबर के बाद जनता की सारी नजर बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर रहेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement