Advertisement

30 Years of Shah Rukh Khan: जब शाहरुख बोले '106 साल तक बना रहना चाहता हूं दुनिया का हीरो'

'दीवाना' फिल्म की रिलीज के साथ शाहरुख खान पहली बार 25 जून 1992 को बड़ी स्क्रीन पर नजर आए थे. आज फैन्स बॉलीवुड में उनके 30 सालों को सेलेब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर आपको याद दिलाते हैं डेविड लेटरमैन के इंटरव्यू से शाहरुख के वो जवाब जिन्हें सुनने के बाद लोगों को उनसे और भी ज्यादा प्यार हो गया था. इस इंटरव्यू में शाहरुख के जवाब उनके शानदार 'विट' की मिसाल हैं...

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST
  • अपने स्टारडम का शाहरुख ने बनाया मजाक
  • 106 साल रहना चाहते हैं हीरो
  • शाहरुख खुद को नहीं मानते टैलेंटेड

शाहरुख खान सिर्फ एक सुपरस्टार, एक्टर या कोई सांस लेता इंसान भर नहीं हैं. वो इंडस्ट्री के बादशाह हैं. चार्म का दरिया, स्टाइल का देवता और स्क्रीन का किंग. 25 जून को फैन्स इस बादशाह की वर्क एनिवर्सरी मना रहे हैं. शाहरुख पहली बार स्क्रीन पर 25 जून 1992 में नजर आए थे. आज फ‍िल्म इंडस्ट्री में उन्हें 30 साल पूरे हो गए हैं.

उस दिन एक फिल्म रिलीज हुई थी- दीवाना. फिल्म में महत्वपूर्ण रोल करने वाले कलाकारों में से दो अपना डेब्यू कर रहे थे, यानी जनता ने पहली बार ये नाम सुने. नाम थे- शाहरुख खान और दिव्या भारती. फिल्म के हीरो थे ऋषि कपूर. मगर 'दीवाना' में आश‍िक बने शाहरुख को देखकर जनता दंग रह गई थी.  

Advertisement

Varun Dhawan की इन फिल्मों से कम है 'जुग जुग जियो' का ओपनिंग डे कलेक्शन, क्या BO पर होगा बुरा हाल?

पहली ही फिल्म से छा गए थे शाहरुख 

शाहरुख के बारे में उस समय के अखबारों की कतरनें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि शुरुआत में उन्हें सीरियसली लिया नहीं जा रहा था. लेकिन 'दीवाना' देखने के बाद लोग इस नए लड़के के बारे में बातें करते थक नहीं रहे थे. यहीं से हमारे बादशाह की शुरुआत हुई. आज लोग 'शाहरुख के बॉलीवुड में 30 साल' का जश्न मना रहे हैं. शाहरुख को 'दीवाना' के लिए 'बेस्ट डेब्यू' का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला.

करियर की शुरुआत में 'बाजीगर', 'डर' और 'अंजाम' जैसे डरावने नेगेटिव रोल कर चुके शाहरुख, जब 1995 में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में आए, तो उन्होंने बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो का फॉर्मूला ही बदल डाला. यहां से जो हीरो तैयार हुआ, वो आज भारतीय सिनेमा का एक आइकॉन है. और इस आइकॉन ने जब 2019 में डेविड लेटरमैन को इंटरव्यू दिया, तो ऐसी-ऐसी बातें कीं कि जनता उनकी 'विट' के जादू में खो गई.

Advertisement
शाहरुख खान और डेविड लेटरमैन

डेविड लेटरमैन को ऐसे समझ लीजिए कि अगर बात करना एक कला है, तो वो दुनियाभर में इस कला के टॉप कलाकारों में से एक हैं. इंटरनेशनल लेवल पर जिनके इंटरव्यू पाने के लिए मीडिया गिरी-पड़ी रहती है, उनमें से गिने-चुने स्टार्स के इंटरव्यू डेविड लेटरमैन करते हैं. नेटफ्लिक्स पर अपने शो में आए शाहरुख से डेविड ने मजाक‍िया लहजे में पूछा- "तो आप कितने साल तक दुनिया का हीरो बने रहना चाहते हैं?"

'शमशेरा' के ट्रेलर में कहीं याद आई 'तमाशा' तो कहीं 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान', इन फिल्मों की भी मिली झलक
 

जब शाहरुख ने अपने जवाबों से बांधा समां

शाहरुख ने अपने पूरे क्लास के साथ जवाब देते हुए एक पॉज लिया, थोड़ा मुस्कुराए, फिर हवा में देखते हुए गणित भिड़ा कर पूरी अदा से कहा, "मैंने हिसाब लगाया है- लगभग 106 साल". 3.5 बिलियन लोगों के सुपरस्टार शाहरुख को आप फिल्मों के अलावा और किसी फील्ड में शायद न सोच पाएं. लेकिन उन्होंने इस बात को भी बड़े मजेदार अंदाज में बताया और बोले, "मैंने साइंस की पढ़ाई पूरी की, मैं इंजीनियर बनना चाहता था, फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं नहीं बन पाऊंगा, बहुत सारी चीजें हैं जो मुझे लगा कि मैं नहीं बन पाऊंगा, तो मैं बस एक्टर बन गया."

Advertisement

ऐसे किस्से बहुत हैं कि शाहरुख को सामने देखकर कोई गश खाकर गिर पड़ा हो, या किसी को यकीन ही न हुआ हो कि वो सामने हैं. लेकिन किंग खान खुद अपनी स्टारडम को बड़ी विनम्रता और थोड़े से मजाक के साथ डील करते हैं. शाहरुख ने डेविड के सामने बैठे हुए कहा, "(अपने फिल्मी सफर में) आधे रास्ते आकर मुझे एहसास हुआ कि जितना मैं सोचता था, उसका आधा भी टैलेंटेड नहीं हूं. इस एहसास के साथ मुझे समझ आया कि अगर मैं स्किल और टैलेंट के भरोसे ये नहीं कर सकता, तो मुझे लोगों के दिल में उतरना पड़ेगा. और अगर वो मुझे प्यार कर रहे हैं, तो मुझे इसका सम्मान करना होगा." ये सुनते ही शो पर बैठी लाइव जनता उनके लिए चियर करने लगी.

ऑडियंस के दिलों के बादशाह शाहरुख, 2018 में आई 'जीरो' के बाद से स्क्रीन से गायब हैं. लेकिन 2023 शाहरुख का साल होने वाला है. साल की शुरुआत में वो दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' में नजर आएंगे. नयनतारा के साथ डायरेक्टर एटली की फिल्म 'जवान' भी शाहरुख जल्द ही निपटाने वाले हैं और ये फिल्म भी अगले साल आ रही है.

हाल ही में 'जवान' से शाहरुख का लुक देखकर फैन्स क्रेजी हो गए थे. इसके अलावा वो राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement