Advertisement

करियर च्वॉइसेस को लेकर ज्योतिका का खुलासा, बोलीं- डेब्यू फिल्म में लीड रोल मिला लेकिन

ज्योतिका ने बताया कि वो तमिल फिल्म Vaali से डेब्यू करने वाली थीं. एक्ट्रेस को लीड हीरोइन का भी रोल मिल गया था. ज्योतिका ने कहा- Vaali से मैं तमिल फिल्म वर्ल्ड में डेब्यू करने वाली थी. मैं फीमेल लीड रोल प्ले कर रही थी.

ज्योतिका ज्योतिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

45 साल की एक्ट्रेस ज्योतिका साउथ की जानी-मानी अदाकारा हैं. साल 2015 में ज्योतिका ने फिल्म 36 Vayadhinile से कई सालों बाद कमबैक किया था. इसके बाद वो फिर गायब हो गईं, क्योंकि ज्योतिका का मानना था कि वो खुद को टाइपकास्ट नहीं करना चाहती थीं. करियर में शुरुआत से ही ज्योतिक एक ऐसी एक्ट्रेस रहीं, जिन्होंने खुद के लिए बेस्ट रोल्स चुने. हमेशा क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी को तवज्जो दिया. तरह-तरह के रोल्स में हाथ आजमाया. खुद के लिए ब्राउन्ड्रीज सेट कीं. फिर चाहे उन्हें एक साल में सिर्फ दो ही फिल्में करने को क्यों न मिली हों. पर ज्योतिका ने हमेशा अपने मन की सुनी. हाल ही में फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में ज्योतिका ने बताया कि ऐसा नहीं कि उन्होंने हमेशा ही सही निर्णय लिए. डेब्यू फिल्म करने को लेकर ज्योतिका ने खुद के लिए गलत डिसीजन लिया था. 

Advertisement

ज्योतिका ने ली गलत करियर च्वॉइस
ज्योतिका ने बताया कि वो तमिल फिल्म Vaali से डेब्यू करने वाली थीं. एक्ट्रेस को लीड हीरोइन का भी रोल मिल गया था. ज्योतिका ने कहा- Vaali से मैं तमिल फिल्म वर्ल्ड में डेब्यू करने वाली थी. मैं फीमेल लीड रोल प्ले कर रही थी. वो भी सुपरस्टार अजीत कुमार के साथ. पर क्योंकि उस दौरान मैं एक हिंदी फिल्म भी कर रही थी तो डेट्स की वजह से मुझे तमिल फिल्म से दूरी बनानी पड़ी. 

"मेरा रोल किसी और को चला गया. दुख हुआ था, पर फिर कुछ दिनों बाद डायरेक्टर एसजे सुर्या ने मुझे फिर से अप्रोच किया, वो भी उसी फिल्म में एक छोटा सा रोल प्ले करने के लिए. मैंने वो किया. मेरी गलती थी कि मैंने उस फिल्म को इस तरह छोड़ा. मुझे वो रोल करना चाहिए था. आज भी जीवन में मुझे उस फिल्म में लीड हीरोइन का रोल न करने को लेकर पछतावा है."

Advertisement

ममूटी की तारीफ की
ज्योतिका ने अपने साउथ फिल्मों में करियर पर कहा कि मैंने यहां के कई सुपरहीरोज और इंडियन सुपरस्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन ममूटी के साथ काम करने का सौभाग्य जो मिला, वो शानदार रहा. वो एक 'रियल हीरो' हैं. ममूटी के अंदर मैंने देखा कि किस तरह एक हीरो के अदगर तरह-तरह के रोल्स को बेहतरीन ढंग से करने का तरीका होता है. वो खुद को जिस तरह से रोल में ढालते हैं, वो अद्भुत है. Kaathal – The Core में ममूटी एक होमोसेक्शुअल का रोल अदा कर रहे हैं. 

ज्योतिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 1997 में हिंदी फिल्म 'डोली सजा के रखना' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म का निर्देशन प्रियादर्शन ने संभाला था. ज्योतिका की इस फिल्म में परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था. ऑडियन्स के दिलों में वो अपनी पहली ही फिल्म से उतर चुकी थीं. इसके बाद फिल्म Vaali से इन्होंने चमिल में डेब्यू किया था. ज्योतिक के करियर को इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement