Advertisement

ऋषि कपूर के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे, नीतू कपूर ने लिखा इमोशल पोस्ट

नीतू ने अपने पति ऋषि कपूर को याद करते हुए मेरा नाम जोकर के लिए एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने पोस्ट के जरिए ऋषि कपूर की पूरे फिल्मी करियर को याद कर लिया है.

ऋषि कपूर और नीतू कपूर ऋषि कपूर और नीतू कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की मास्टरपीस फिल्म मेरा नाम जोकर के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए हैं. जिस फिल्म के जरिए बॉलीवुड को ऋषि कपूर जैसा एक नायाब सितारा मिला था, जिस फिल्म ने हर मायने में हिंदी सिनेमा को बदलकर रख दिया था, उस खास फिल्म को याद कर सभी भावुक हो रहे हैं. अब एक्ट्रेस नीतू कपूर ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement

ऋषि कपूर के बॉलीवुड में 50 साल

नीतू ने अपने पति ऋषि कपूर को याद करते हुए मेरा नाम जोकर के लिए एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने पोस्ट के जरिए ऋषि कपूर की पूरे फिल्मी करियर को याद कर लिया है. उन्होंने ऋषि कपूर के हर टाइम की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- मेरा नाम जोकर 18 दिसंबर 1970 को रिलीज हुई थी. आज ऋषि कपूर के इस फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो जाते. नीतू का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हर कोई इस क्लासिक फिल्म को भी याद कर रहा है और ऋषि कपूर के कमाल के काम की भी तारीफ कर रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV 

मालूम हो कि मेरा नाम जोकर में ऋषि कपूर बाल कलाकार के रूप में शामिल हुए थे. ये राज कपूर की एक ऐसी फिल्म थी जिसे पहले एक फ्लॉप बता दिया गया था,लेकिन बाद में इसने आइकॉनिक का दर्जा हासिल किया. इस फिल्म में काम करने वाले हर कलाकार ने अपने करियर में खूब नाम कमाया. फिल्म में रशियन एक्ट्रेस सेनिया रेबेंकीना ने भी अहम रोल निभाया था.

Advertisement

ऋषि कपूर की बात करें तो उन्होंने इस साल ही दुनिया को अलविदा कह दिया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कैंसर से जंग लड़ रहे थे. लेकिन 30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली और वे सभी को छोड़कर हमेशा के लिए चले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement