Advertisement

थप्पड़ के लिए तापसी को फिल्मफेयर अवॉर्ड, खास शख्स को कहा शुक्रिया

तापसी ने सोशल मीडिया पर अपने किरदार अमृता का शुक्रिया अदा करते हुए उस ट्रॉफी को स्वीकार किया है. उन्होंने लिखा है- सम्मान और खुशी, अमृता को दिल से शुक्रिया.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ कहने को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन क्रिटिक के नजरों में एक्ट्रेस ने फिल्म के जरिए सही मुद्दा भी उठाया था और उनका संदेश भी पूरे देश में अच्छे से गूंज गया था. अब उस फिल्म को लेकर वो सम्मान भी मिलने लगा है जिसका लंबे समय से इंतजार था. तापसी को थप्पड़ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है. 

Advertisement

तापसी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड

तापसी ने सोशल मीडिया पर अपने किरदार अमृता का शुक्रिया अदा करते हुए उस ट्रॉफी को स्वीकार किया है. उन्होंने लिखा है- सम्मान और खुशी, अमृता को दिल से शुक्रिया. अब एक बार लिए अमृता लिखने की वजह से कई लोग कंन्यफ्यूज नजर आए, लेकिन जिन्होंने थप्पड़ फिल्म देखी थी, वे जानते हैं कि फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार का नाम अमृता रखा गया था और उसने अपने हक के लिए अपने पति तक को नहीं बख्शा था. तापसी को जब से इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है, उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. वैसे थप्पड़ को बेस्ट फिल्म कैटेरगी में भी विजेता बताया गया है. ऐसे में इस फिल्म के नाम दो बड़े अवॉर्ड हो गए हैं.

सुशांत की दिल बेचारा को बड़ा अवॉर्ड

Advertisement

थप्पड़ के अलावा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की धूम देखने को मिली. बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए फराह खान को भी फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया है. उन्होंने उस फिल्म में टाइटल ट्रैक दिल बेचारा को कोरियोग्राफ किया था. उस फिल्म में सुशांत के काम को काफी पसंद किया गया. अब क्योंकि उस फिल्म के लिए फराह को अवॉर्ड मिला, ऐसे में उनकी तरफ से एक इमोशनल नोट भी देखने को मिल गया. एक्ट्रेस ने लिखा- मेरा सातवां फिल्मफेयर अवॉर्ड, ये खास है. ये मेरा इकलौता गाना सुशांत संग था जिन्होंने अपने कमाल के डांस से मेरी कोरियोग्राफी में चार चांद लगा दिए. थोड़ी अजीब सी फीलिंग है अवॉर्ड लेते हुए. मुझे लग रहा था कि मैं मुकेश पर एहसान कर रही थी, लेकिन असल में उल्टा ही हो गया.

वैसे फिल्मफेयर अवॉर्ड में और भी कई सारी फिल्मों को अवॉर्ड मिले हैं. बेस्ट म्यूजिक से लेकर बेहतरीन फिल्म तक, हर कैटेगरी में कई अवॉर्ड रखे गए हैं. अवॉर्ड शो को अभी ऑनएयर नहीं किया गया है और बहुत जल्द दर्शकों को भी टीवी पर उस लम्हे का हिस्सा बनने का मौका मिल जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement