Advertisement

ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर हुए मिथुन चक्रवर्ती, बहू-बेटे संग वेकेशन पर निकले, फोटो आई सामने

मिथुन धीरे-धीरे ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर कर रहे हैं. बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू मदालसा शर्मा संग वेकेशन एन्जॉय करने के लिए रवाना हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है जो फ्लाइट के अंदर की है.

मिथुन चक्वर्ती, मदालसा शर्मा, मिमोह चक्रवर्ती मिथुन चक्वर्ती, मदालसा शर्मा, मिमोह चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

10 फरवरी 2024 का वो दिन हर किसी को याद है, जब दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में एडमिट हुए थे. परिवार के साथ इनके फैन्स भी टेंशन में आ गए थे. पहले तो परिवार की ओर से कहा गया था कि मिथुन रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं, लेकिन बाद में अस्पताल की ओर से जब स्टेटमेंट जारी हुआ तो पता चला कि मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक (Ischemic Cerebrovascular Accident) हुआ था. जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था. दो दिन बाद मिथुन को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

Advertisement

अब मिथुन धीरे-धीरे इस समस्या से रिकवर कर रहे हैं. बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू मदालसा शर्मा संग वेकेशन एन्जॉय करने के लिए रवाना हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है जो फ्लाइट के अंदर की है. इसमें मिथुन मास्क लगाए बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर उनके बेटे मिमोह ने क्लिक की है. वेकेशन पर मिथुन कहां जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

मदालसा ने शेयर की फोटो
ये फोटो 'अनुपमा' फेम मदालसा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने फ्लाइट इमोजी बनाई है और दो हैशटैग्स दिए हैं. फैमिली और प्यार से जुड़े. 

मिथुन को क्या हुआ था?
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती, कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुए थे. एक्टर ने सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्टिपल लेकर आया गया. अस्पताल ने जो स्टेटमेंट जारी किया था, उसमें लिखा था- नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर 73 साल के मिथुन चक्रवर्ती को इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया. सुबह करीब 9:40 मिनट पर मिथुन ने फेफड़ों के नीचे और राइड साइड में पेन होने की शिकायत की थी. रेडियोलॉजी और लेबोरेट्री इन्वेस्टिगेशन करने के साथ उनके दिमाग का MRI किया गया, जिसमें ब्रेन स्ट्रोक की बात सामने आई. मिथुन को Ischemic Cerebrovascular Accident (स्ट्रोक) आया था. 

Advertisement

कुछ समय पहले मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण मिलने का ऐलान हुआ था. जब एक्टर को पद्म भूषण मिलने की घोषणा हुई तो फैन्स काफी खुश नजर आए. मिथुन की भी खुशी सातवें आसमान पर थी. एक्टर को आखिरी बार फिल्म 'काबुलीवाला' में देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement