
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा 83 से सभी को काफी उम्मीदें थीं. लगा था कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ेगी. मगर फिल्म की 5वें दिन की कमाई का हाल ऐसा होगा मेकर्स ने भी न सोचा होगा. पहले वीक में ही 83 की कमाई की रफ्तार इतनी सुस्त हो गई है कि इसे अब डबल डिजिट में बदलना मुश्किल होगा.
5वें दिन कितनी की रणवीर सिंह की फिल्म 83 ने कमाई?
फिल्म की पांचवें दिन की कमाई में फिर से गिरावट देखी गई है. ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बॉक्स ऑफिस कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 83 की कमाई में गिरावट का ट्रेंड जारी है. जर्सी के पोस्टपोन होने के साथ, 83 के पास कमाई करने के लिए 1 और हफ्ते का वक्त है, लेकिन फिल्म की ट्रेंडिंग कमजोर है. बहुत कम चांस है कि फिल्म अपने नुकसान की भरपाई कर सके.
Rhea Kapoor Corona Positive: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नाराज रिया कपूर, बताया कैसे हैं लक्षण
शुक्रवार को फिल्म ने 12.64 करोड़, शनिवार को 16.95 करोड़, रविवार को 17.41 करोड़, सोमवार को 7.29 करोड़, मंगलवार को 6.70 करोड़ कमाए. फिल्म का भारतीय बाजार में कुल कलेक्शन 60.99 करोड़ है. फिल्म की ये कमाई के आंकड़े सभी वर्जन के हैं. 83 की कमाई के आंकड़ों से साफ मालूम पड़ता है कि फिल्म को सिनेमाहॉल में दर्शक नहीं मिल रहे हैं. रणवीर सिंह की ये फिल्म जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम दिखाने में फेल साबित हो रही है.
'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo के चेहरे पर लौटी मुस्कान, इलाज के लिए शिफ्ट होंगे रायपुर
वीकडेज में मूवी की कमाई में गिरावट है. फिल्म क्रिसमस वीकेंड का भी फायदा नहीं उठा सकी. 83 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें तो मूवी ने 4 दिन में 95.50 करोड़ कमाए. फिल्म 100 करोड़ क्लब में पहुंचने के करीब है. 24 दिसंबर को रिलीज हुई 83 को क्रिटिक्स ने जमकर सराहा है. सेलेब्स ने भी मूवी को बेहिसाब प्यार दिया है. भले ही 83 कमर्शियल हिट बनने से चूक गई लेकिन इस फिल्म में कबीर खान के डायरेक्शन, रणवीर सिंह की दमदार अदाकारी को सालों तक याद रखा जाएगा.