
आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं. भंसाली ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया था. अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस आलिया को गंगूबाई के किरदार में देखकर फैंस खासे प्रभावित भी हुए थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. अब खबर है कि आलिया जल्द ही अपनी शूटिंग शुरू कर देंगी.
रिपोर्ट की मानें, आलिया अपने काम के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं. वे 20 जून से गंगूबाई की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. इन दो दिन की शूटिंग के बाद आलिया का काम पूरा हो जाएगा.
आलिया और भंसाली के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से शूटिंग रोक दी गई थी. इसके बाद सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए पूरी महाराष्ट्र में ही लॉकडाउन घोषित कर दिया था, जिसका असर शूटिंग सेट पर भी पड़ा. चूंकि अब गवर्नमेंट की ओर से शूटिंग को लेकर थोड़ी छूट मिली है, तो भंसाली प्रोडक्शन हाउस अपना वक्त जाया करने मूड में बिलकुल भी नजर नहीं आ रहा है.
प्रियंका चोपड़ा ने मां को किया बर्थडे विश, तारीफ में लिखी स्पेशल पोस्ट
आरआरआर की शूटिंग 1 जुलाई से
इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि आलिया अपनी दूसरी फिल्म एसएस राजामौली की आरआरआर की शूटिंग भी 1 जुलाई से स्टार्ट कर देंगी. इस फिल्म के लिए आलिया के पास दो हफ्तों का शूटिंग शेड्यूल है. इस फिल्म में आलिया राम चरन, एनटी रामा राव जूनियर और अजय देवगन संग स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं.