Advertisement

दूसरी शादी का इरादा नहीं, बॉयफ्रेंड संग यूं ही पूरी जिंदगी गुजारना चाहती हैं आलिया सिद्दीकी

आलिया सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर अपना एक पोस्ट शेयर करते हुए नए रिलेशनशिप पर होने की बात कुबूल की थी. आलिया ने आजतक.इन संग बातचीत में अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के प्लान्स पर चर्चा की.

आलिया सिद्दीकी आलिया सिद्दीकी
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अपने 19 साल के रिलेशनशिप से आलिया सिद्दीकी अब मूव ऑन कर चुकी हैं. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर नए रिलेशनशिप की बात कुबूली ली है. उन्होंने अपने नए पार्टनर संग एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. क्या दोबारा शादी के मूड में हैं आलिया? उन्होंने आजतक.इन के साथ बातचीत में खुद इसका जवाब दिया. 

Advertisement

मैंने नवाज से बहुत प्यार किया था 

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान आलिया सिद्दीकी ने अपने इस रिलेशनशिप पर दिल खोलकर बातचीत की है. आलिया पहले तो नवाज संग रिलेशनशिप पर कहती हैं, 'मैंने अपनी जिंदगी के लगभग 19 साल एक आदमी को दिए थे. मैंने नवाज से बहुत प्यार किया है. शायद यह चीज खत्म तो नहीं होने वाली है. लेकिन मैं भी एक इंसान हूं, मुझे भी इस वक्त किसी के सपोर्ट और उस हाथ की जरूरत है.'

आलिया आगे कहती हैं, 'मैं चाहती थी कि कोई एक इंसान तो हो, जो मुझे समझ सके. इसी बीच किसी ने मेरे सामने वो हाथ बढ़ाया और वो इंसान मुझे बहुत अच्छा लगा, तो मैंने भी इस बात को सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब इस पोस्ट के लिए मुझे गालियां भी पड़ी हैं, कई लोग तारीफ भी कर रहे हैं. मैंने पोस्ट किसी मकसद से नहीं किया था. वो मेरी फीलिंग्स थी, जिसे मैंने जाहिर किया था.'

Advertisement

 

क्या स्टार वाइफ को मूव ऑन करने का हक नहीं 

इस फैसले पर आलिया सिद्दीकी कहती हैं, 'मैं अपने इस फैसले से खुश हूं. मुझे फर्क ही नहीं पड़ता है कि लोग क्या सोचते हैं. अगर मेरे साथ कुछ गलत होता है, तो ये लोग मदद तक के लिए नहीं आते हैं, तो उनकी परवाह क्यों करूं. मुझे पता है चूंकि मैं सेलिब्रिटी की वाइफ रही हूं, तो इससे मेरी इमेज पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ने वाला है. लोग दवाब डालेंगे कि भई तुम शादी नहीं कर सकती या तुम बॉयफ्रेंड नहीं रख सकती.. मैं मानती हूं कि लोगों को अपनी सोच बदलनी चाहिए. हर औरत को अपना जीवन जीने का पूरा हक है.'

शादी करेंगी आलिया? 

शादी की प्लानिंग पर आलिया सिद्दीकी कहती हैं, 'नहीं.. मेरा ऐसा कोई भी कमिटमेंट मेरे स्पेशल फ्रेंड के साथ नहीं है. मैं पूरी जिंदगी उसके साथ ऐसे ही गुजारना चाहती हूं, बिना शादी के. दरअसल मुझे अभी कोई शादी का टैग चाहिए ही नहीं. मैं खुश हूं.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement