
दुनियाभर में अब कोरोना वैक्सिनेशन की प्रक्रिया तेज हो गई है. यही वजह है कि अब इस खतरनाक वायरस को लेकर लोगों का खौफ कम होता नजर आ रहा है. धीरे-धीरे स्कूल, कॉलेज खुलना शुरू हो गए हैं. पूरी तरह से तो नहीं मगर अब धीरे-धीरे जीवन फिर से पटरी पर लौट रहा है. अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप कोरोना काल में अपने घर आ गई थीं और अब उन्होंने भी कॉलेज जाना फिर से शुरू कर दिया है. वे वापस कैलिफॉर्निया चली गई हैं. हाल ही में उन्होंने इस बात की जानकारी साझा की.
आलिया ने बताया कैसा रहा कॉलेज का पहला दिन
आलिया यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर करती हैं जहां वे अपने दोस्तों संग अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में आलिया ने अपने कॉलेज का पहला दिन बिताया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने कॉलेज जाने के पहले वाले दिन क्या तैयारियां कीं. इसके अलावा उन्होंने कोरोना के बाद कॉलेज के पहले दिन से जुड़ी डिटेल्स भी शेयर कीं.
वीडियो देखें यहां-
आलिया ने अटेंड की बोरिंग क्लास
आलिया ने कहा- 'ये मेरी पसंदीदा पेन हैं. मैं इन्हें भारत से लेकर आई हूं. मैं इन कलमों से सबसे अच्छा लिखती हूं. मुझे ये पसंद है.' इसके बाद आलिया ने दिखाया कि कॉलेज के पहले दिन वे क्या पहनकर जाएंगी और उन्होंने ये भी बताया कि उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगॉयर उन्हें कॉलेज ड्रॉप करेंगे. इसके बाद पहली क्लास खत्म करने के बाद आलिया अपने घर आ गईं और दूसरी क्लास शुरू होने से पहले उन्होंने 6 घंटे का ब्रेक लिया. वे थोड़ी देर सोईं, फिर बॉयफ्रेंड संग लंच किया. इसके बाद आलिया को शेन ने फिर से कॉलेज ड्रॉप किया. आलिया ने एक छोटी सी फुटेज शेयर की थी जिसमें उनके बॉयफ्रेंड शर्टलेस नजर आ रहे थे और ड्राइव कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने बताया कि उनकी फाइनेंशियल मेनेजमेंट की दूसरी क्लास अच्छी तो है मगर थोड़ी बोरिंग भी है.
टूट गई 'बालिका वधु' की जोड़ी, Pratyusha ने किया सुसाइड, Sidharth की हार्ट अटैक से मौत
इंडिया में स्पेंड किया क्वालिटी टाइम
बता दें कि आलिया सदर्न कैलिफॉर्निया के चैपमैन यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं. मौजूदा समय में अपने कॉलेज के तीसरे साल में हैं और पहला सेमेस्टर कॉलेज जाने के बाद से कोरोना काल में उन्हें बाकी सेमेस्टर्स में ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ी थी. वे इस दौरान इंडिया आ गईं और पिता आनुराग कश्यप संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. उन्होंने अपने दोस्तों संग एंजॉय किया था और फैंस को भी अपनी पर्सनल लाइफ से अपडेट किया था. एक फिल्म में उन्होंने काम किया था और अपनी पहली सैलरी से पिता को ट्रीट भी दी थी.