Advertisement

अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah Kashyap का बर्थडे, पिया Alcohol का पहला लीगल घूंट, शेयर किया वीडियो

इस दौरान के सेलिब्रेशन का एक वीडियो आलिया ने यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि इस साल उन्होंने अपने बर्थडे पर अल्कोहल का पहला सिप लिया, क्योंकि उनकी उम्र में यह करना लीगल है.

आलिया कश्यप आलिया कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • आलिया कश्यप ने की ड्रिंक
  • यूट्यूब पर व्लॉग बनाकर किया शेयर

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने हाल ही में अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान के सेलिब्रेशन का एक वीडियो आलिया ने यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि इस साल उन्होंने अपने बर्थडे पर अल्कोहल का पहला सिप लिया, क्योंकि उनकी उम्र में यह करना लीगल है. वीडियो के शुरुआत में आलिया ने सभी का शुक्रिया अदा किया. साथ ही बताया कि इस वीडियो को बनाते हुए वह थोड़ा टिप्सी महसूस कर रही हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
बाथरूम में शीशे के आगे खड़े होकर आलिया ने शुरुआती वीडियो बनाया है. आलिया कहती नजर आईं, "एक बात आप सभी मेरे बारे में नहीं जानते होंगे, वह यह कि मैं बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हूं. मुझे अपना बर्थडे बहुत पसंद है. यह एक ऐसा दिन होता है जो केवल मेरे बारे में होता है. जो लोग अपना बर्थडे पसंद नहीं करते हैं, वह मेरे लिए अजीब लोग होते हैं. हर साल मैं बहुत एक्साइटेड रहती हूं. शायद छह महीने पहले से ही मैं अपने बर्थडे को लेकर एक्साइटेड रहने लगती हूं."

आलिया आगे कहती हैं कि जो लोग भारत से हैं, वह यह जानते हैं कि कोविड-19 की वजह से यहां की स्थिति अच्छी नहीं है. तीसरी लहर के चपेट में हैं और बर्थडे मनाना सही नहीं है. जब मैं 16 साल की हुई थी, तभी से मैं 21 साल की पूरी होने को लेकर इंतजार कर रही थी. मैंने अपने इस बार बर्थडे पर पांच लोगों को लंच पर इन्वाइट किया है. वरना मैं कुछ 30-35 लोगों को बुलाने वाली थी. मैंने यह सुनिश्चित किया है कि ये पांच लोग मेरे घर पर आने से पहले कोविड-19 का टेस्ट करा लें. मैं किसी भी जान खतरे में नहीं डालना चाहती हूं. 

Advertisement

बैलून...केक...दोस्तों संग Aaliyah Kashyap का रॉकिंग बर्थडे सेलिब्रेशन, BF ने Kiss करके बनाया यादगार

आलिया ने कहा कि मैं इस बार अपनी मां के घर जा रही हूं. वहां, मैं, शेन मेरा बॉयफ्रेंड, इदा (इम्तियाज अली की बेटी), मां और इदा के पैरेंट्स होंगे. मैं 21 की हो जाऊंगी. मैं आखिरकार ड्रिंक कर सकती हूं और लोगों के ताने नहीं सुनूंगी. मैं अब ड्रंक वीडियोज बना सकती हूं, जिसके लिए मैं अब इंतजार नहीं कर पा रही हूं. बता दें कि आलिया की मां आरती बजाज ने घर को बलून्स से सजाया हुआ था. शेन ने इस दौरान आलिया को पेरिस ट्रिप सरप्राइज गिफ्ट दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement