Advertisement

आमिर खान की टीम ने लद्दाख में फैलाई गंदगी, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जताई नाराजगी

आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की आखिरी शूटिंग शेड्यूल को लेकर व्यस्त हैं. शूटिंग का आखिरी शेड्यूल लोकेशन लद्दाख को चुना गया है. इस हफ्ते ही शूटिंग की शुरूआत की गई है और एक ही दिन में आमिर पर गंदगी फैलाने का आरोप लग गया है.

लाल सिंह चड्ढा टीम लाल सिंह चड्ढा टीम
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • लाल सिंह चड्ढा की टीम पर गंदगी फैलाने का इल्जाम
  • 45 दिन तक होगी शूटिंग
  • नागा चैतन्य भी जुड़े इस फिल्म से

आमिर खान इन दिनों अपनी पूरी टीम के साथ आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए लद्दाख में हैं. बताया जा रहा है, आने वाले 45 दिनों तक पूरी टीम लद्दाख में ही रहेगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शूटिंग लोकेशन में जमा हुई गंदगी को दिखाया जा रहा है जिसका कारण आमिर खान और उनकी टीम को बताया जा रहा है. 

Advertisement

जिमी लद्दाखी नामक एक यूजर ने ट्विटर पर शूटिंग लोकेशन का एक वीडियो जारी करते हुए आमिर खान और उनके क्रू मेंबर्स व टीम पर लद्दाख को गंदा करने का आरोप लगाया है. 

 


 
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर लिखते हैं, 'आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की ओर से लद्दाख के वाखा गांव वालों को यह तोहफा मिल रहा है. वैसे तो आमिर सत्यमेव जयते में इन्वायरमेंट की सफाई पर बड़ा ज्ञान देते हैं, लेकिन जब खुद की बारी आती है, तो ये हश्र होता है.'

हाल ही में जुड़े नागा चैतन्य 

इसी बीच इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य जुड़े हैं. चैतन्य इसमें आमिर के करीबी दोस्त का किरदार निभाते नजर आएंगे. चैतन्य से पहले इस किरदार के लिए विजय रामसेतू को चुना गया था. बता दें, 45 दिन के शेड्यूल में फिल्म का एक्शन सीन शूट किया जाना है. फिल्म हॉलीवुड की फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. इसमें आमिर अलग-अलग किरदारों को एक साथ निभाते नजर आएंगे. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement