
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर बहुत जल्द किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं. ऐसा खुद आलिया भट्ट का कहना है. दरअसल, आलिया ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें, उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में आमिर और रणबीर एक साथ नजर आ रहे हैं.
आमिर और रणबीर दिखेंगे साथ-साथ
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके हाथ में एक पोस्टर है. आलिया पोस्टर दिखाने से पहले कहती हैं, 'मैं आप लोगों को कुछ दिखाना चाहती हूं. मेरे दो फेवरेट एक्टर एक साथ दिखेंगे. लेकिन एक-दूसरे के अगेंस्ट.' इसके बाद वो आमिर और रणबीर का पोस्टर दिखाती हैं. पोस्टर पर लिखा है, 'अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर'.
12 मार्च को डिटेल सामने आएगी
पोस्ट शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है, 'सर्वश्रेष्ठ की लड़ाई! मेरे दो फेवरेट एक्टर एक-दूसरे के खिलाफ. हालांकि, आलिया के पोस्ट ये क्लियर नहीं है कि यह फिल्म का पोस्टर है या किसी ad का. क्योंकि आलिया ने कैप्शन मैं #ad लिखा है. जिसके कारण फैंस कन्फ्यूज है. हालांकि, इसके बारे में डिटेल 12 मार्च को शेयर की जाएगी.
आलिया के पोस्ट के बाद फैंस दोनों स्टार को एक-साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड है. एक फैंस ने कमेंट कर लिखा, मैं इंतजार नहीं कर सकता. तो दूसरे फैंस ने लिखा 'लीजेंड कोलैबोरेटिंग'.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में विक्की कौशल भी लीड रोल में है. वहीं, आमिर खान 'तारे जमीन' फिल्म के सीक्वल 'सितारे जमीन पर' से फिल्मों में दमदार वापसी कर रहे हैं.