
आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी 'आमिर खान प्रोडक्शंस' बॉलीवुड में कई कमाल की फिल्में लेकर आ चुका है. उन्हीं शानदार फिल्मों में से 'लापता लेडीज' एक ऐसी फिल्म है, जिसने दर्शकों का दिल जीता. इस फिल्म ने ना सिर्फ एक दमदार और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी दी, बल्कि कुछ यादगार किरदार भी पेश किए. कहानी भले ही फूल, जया और दीपक के इर्द-गिर्द घूमती हो, लेकिन सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा.
आमिर खान ने दिया था श्याम मनोहर वाले किरदार का ऑडिशन
भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने अपने इंस्पेक्टर के किरदार को काफी मजेदार बनाया. इसमें एक्टर ने अपनी सूझ-बूझ से किरदार को और भी यादगार बनाने के लिए कई सारी अलग चीजें की. लेकिन जरा सोचिए कि अगर उनका ये किरदार सुपरस्टार आमिर खान ने निभाया होता. तो आखिर वो किरदार पर्दे पर कैसा दिखता? आमिर अपने अनुभव के साथ वो क्या चीज किरदार में लेकर आते जो रवि किशन नहीं ला पाए?
तो 'लापता लेडीज' में सब-इंस्पेक्टर 'श्याम मनोहर' के किरदार के लिए आमिर खान का ऑडिशन अब सामने आया है. आमिर के प्रोडक्शन के यू ट्यूब चैनल पर 'आमिर खान टॉकीज' ने अपनी कास्टिंग डायरीज के तहत रिलीज किया है. इस अनदेखे फुटेज में आमिर खान का स्क्रीन टेस्ट दिखाया गया है.
देखें आमिर खान का मजेदार ऑडिशन वीडियो: