Advertisement

Aamir Khan ने किसे दिया बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस कमाई गिरने का दोष? बोले- 'क्यों जा रहे हो थिएटर?'

आमिर खान पिछले कुछ दिनों से जितनी चर्चा में हैं उतने वो शायद ही कभी रहे हों. उनकी बड़ी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' एक हफ्ते में थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैन्स में जितना उत्साह है, उतने ही विवाद भी फिल्म को लेकर होते जा रहे हैं. ऐसे में आमिर ने किस बात पर कहा 'क्यों जा रहे हो थिएटर?'

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

आमिर खान (Aamir Khan) का एक और पैशन प्रोजेक्ट 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal SIngh Chaddha) 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर और गाने फैन्स को बहुत पसंद आ रहे हैं. मगर साथ ही फिल्म को लेकर नए-नए विवाद भी सिर उठा रहे हैं.

आमिर के पुराने बयानों को खोदकर इंटरनेट की जनता 'लाल सिंह चड्ढा' के विरोध में भी इस कदर जुटी है कि पिछले कई दिनों में #BoycottLaalSinghChaddha कई बार ट्विटर पर ट्रेंड हो चुका है. लेकिन आमिर को इसकी चिंता नहीं है और वो अपनी फिल्म को लेकर भरपूर कॉन्फिडेंट हैं. फिल्म का जोरदार प्रोमोशन कर रहे आमिर ने पिछले महीनों में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फीकी कमाई के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को जिम्मेदार ठहराया. 

Advertisement

ओटीटी से क्यों खफा हैं आमिर 

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए आमिर ने कहा कि रिलीज के कुछ ही हफ्तों बाद फिल्मों का ओटीटी पर आ जाना उनकी खराब बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस का कारण है.

उन्होंने कहा, "एक कारण ये भी है कि फिल्में ओटीटी पर बहुत जल्दी आ जाती हैं. ये ऐसा है जैसे आप ऑडियंस को कह रहे हैं- मत देखो थिएटर में. मैं आ रहा हूं तुम्हारे घर में. क्यों जा रहे हो थिएटर? 2 हफ्ता रुक जाओ मैं आ रहा हूं (हंसते हुए)! इसलिए आप लोगों से सिनेमा में आने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? इसमें कोई लॉजिक नहीं है. इसलिए, जैसा मैंने बहुत पहले समझ लिया था, मैं हमेशा अपनी फिल्म के लिए 6 महीने का गैप रखने की कोशिश करता हूं. मुझे नहीं पता इंडस्ट्री क्या करती है."

Advertisement

हालांकि, आमिर ने ये भी साफ कहा कि मेकर्स, एक्टर या डायरेक्टर का जनता की दिलचस्पी से अलग टॉपिक चुनना भी फिल्म की नाकामी के लिए जिम्मेदार है. 

फिल्मों में इमोशन पर दिया जोर 

आमिर ने आगे कहा, "एक फिल्ममेकर के तौर पर मैं आपके इमोशंस जगा रहा हूं. कभी हंसा रहा हूं, कभी रुला रहा हूं. अगर मैं राजू हिरानी (Raj Kumar Hirani) हूं, तो मैं आपको साथ में हंसा और रुला रहा हूं! तो यही मैनिपुलेशन होता है और आप इस सफर को एन्जॉय करते हैं."

'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल में हैं. मोना सिंह (Mona Singh) और नागा चैतन्य सपोर्टिंग रोल में हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड की ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का इंडियन एडाप्टेशन है. 11 अगस्त को यह फिल्म रिलीज हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement