Advertisement

आमिर खान-किरण राव साथ दिखे, J-K के LG मनोज सिन्हा संग फिल्म पॉलिसी पर चर्चा

बातचीत के दौरान उपराज्यपाल ने राज्य में नई फिल्म पॉलिसी लाने को लेकर सुपरस्टार संग विचार विमर्श किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी भी साझा की और ये भी कहा कि जल्द ही नई फिल्म पॉलिसी लागू की जाएगी.

आमिर खान और किरण राव संग मनोज सिन्हा आमिर खान और किरण राव संग मनोज सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • आमिर खान ने की मनोज सिन्हा से मुलाकात
  • किरण राव भी थीं साथ, नई फिल्म पॉलिसी को लेकर हुई बातचीत

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों जम्मू कश्मीर में हैं. उनके साथ किरण राव भी वहां हैं. हाल ही में दोनों ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. राजभवन में बातचीत के दौरान उपराज्यपाल ने राज्य में नई फिल्म पॉलिसी लाने को लेकर सुपरस्टार संग विचार विमर्श किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी भी साझा की और ये भी कहा कि जल्द ही नई फिल्म पॉलिसी लागू की जाएगी.

Advertisement

मनोज सिन्हा से मिले आमिर-किरण

मनोज सिन्हा ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वे आमिर और किरण के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा,'दिग्गज फिल्म एक्टर आमिर खान और किरण राव से मुलाकात हुई. इस दौरान हमने जम्मू-कश्मीर की नई फिल्म पॉलिसी पर बात की और इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इस वार्तालाप के दौरान हमने इस पर भी चर्चा की है कि आखिर कैसे जम्मू-कश्मीर की सुंदरता को एक बार फिर से बॉलीवुड में शामिल किया जा सकता है और कैसे इसे शूटिंग के लिए एक बार फिर से सभी डायरेक्टर्स की फेवरेट जगह बनाया जा सकता है.'

लोकल आर्टिस्ट को मिले बढ़ावा 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ऐसा इसलिए भी करना चाह रहा है ताकि लोकल आर्टिस्ट को भी काम मिले और एक टूरिस्ट प्लेस के तौर पर इसका प्रमोशन भी किया जा सके. वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान की अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. इस फिल्म में वे करीना कपूर के अपोजिट नजर आएंगे. काफी समय से फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिलहाल आमिर लद्दाख में हैं और इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनके साथ किरण राव भी गई हुई हैं जो इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं. 

Advertisement

वे मौके जब 'द कपिल शर्मा शो' में बॉलीवुड एक्टर्स ने बताए थे सीक्रेट्स

अलग हो गए हैं किरण-आमिर

आमिर और किरण राव ने हाल ही में अपनी शादीशुदा जीवन को खत्म करने का फैसला किया. दोनों म्युचुअल अंडरस्टेंडिंग से ऐसा कर रहे हैं. दोनों अपने बेटे आजाद खान राव की परवरिश साथ मिलकर करते रहेंगे. इसके अलावा दोनों अपने एनजीओ भी साथ मिलकर चलाते रहेंगे. दोनों फिलहाल लद्दाख में हैं. दोनों कुछ समय पहले ही टेबल टेनिस खेलते भी नजर आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement