Advertisement

आमिर-किरण की तलाक पर भाई फैसल ने दिया बयान, दूसरी शादी पर बोले- मेरे पास इतने पैसे नहीं

फैसल खान से जब पूछा गया कि क्या कभी उन्हें ऐसा लगा है कि वो आमिर खान की परछाई में रह रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैंने इन सब चीजों के बारे में कभी नहीं सोचा है. जब किसी इंसान को अपने बारे में पता नहीं होता है, तभी उसे इस तरह की बातें परेशान करती हैं."

आमिर खान और फैसल खान आमिर खान और फैसल खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • फैसल खान आमिर खान के भाई है
  • फैसल ने आमिर संग अपने रिश्तों पर की बात
  • गर्लफ्रेंड नहीं बनाना चाहते फैसल

आमिर खान के भाई फैसल खान जल्द ही फिल्म 'फैक्टरी' के साथ डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं. अपने डेब्यू को लेकर फैसल चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में फैसल ने बताया कि निर्देशन में उनकी शुरुआत को लेकर उनके भाई आमिर खान और मां ने किस तरह रिएक्ट किया. इसके अलावा उन्होंने आमिर खान संग अपनी इक्वेशन के बारे में भी खुलकर बात की. 

Advertisement

आमिर खान संग अपने रिश्ते पर फैसल ने कहा ये
भाई आमिर खान संग अपने रिश्तों के बारे में बात करते हुए फैसल ने ETimes को बताया, "हमारे बीच सबकुछ ठीक है. मैं अपने फैसले खुद लेता हूं. मैं वो डायरेक्टर नहीं हूं, जिसे यह नहीं पता होता कि उसने क्या बनाया है. मैंने अपना बेस्ट दिया है और मेरे प्रोड्यूसर्स ने भी मेरी मदद की है."

क्या आमिर खान की परछाई में रहने का होता है मलाल?
फैसल खान से जब पूछा गया कि क्या कभी उन्हें ऐसा लगा है कि वो आमिर खान की परछाई में रह रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैंने इन सब चीजों के बारे में कभी नहीं सोचा है. जब किसी इंसान को अपने बारे में पता नहीं होता है, तभी उसे इस तरह की बातें परेशान करती हैं." उन्होंने आगे कहा, "कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना."

Advertisement

एरिका-शाहीर ने रीक्रिएट किया 'बसपन का प्यार' सॉन्ग, मजेदार ट्विस्ट देख लोगों की छूटी हंसी 

BB OTT: राकेश ने शमिता शेट्टी को किया Kiss, गहरा हो रहा है कनेक्शन 

आमिर खान-किरण राव के रिश्ते पर फैसल ने कहा ये
आमिर खान और किरण राव ने कुछ समय पहले अनाउंसमेंट की थी कि वो अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं उन्हें किसी तरह की एडवाइस नहीं दे सकता हूं. मेरी शादी भी नहीं चली, तो मैं किसी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट नहीं कर सकता हूं. उन्हें पता है उनके लिए क्या अच्छा है."

फैसल की नई जर्नी पर कैसा था आमिर खान का रिएक्शन?
फैसल खान ने आमिर खान का रिएक्शन बताते हुए कहा, "आमिर को फिल्म काफी इंगेजिंग लगी और उन्होंने कहा कि पहली बार डायरेक्ट करने के लिए ये फिल्म बहुत अच्छी है." वहीं दूसरी शादी करने पर फैसल ने कहा, "पत्नी का खर्च उठाने के लिए मेरे पास इतना पैसा नहीं है. मेरी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है, क्योंकि गर्लफ्रेंड होना भी एक महंगा मामला है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement