Advertisement

आमिर खान ने मनाया मां का बर्थ-डे, एक्स वाइफ किरण राव हुईं शामिल

आमिर, मां जीनत के सबसे करीब हैं और उनके साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. वह उनकी काम और फिल्म प्रोजेक्ट्स की सबसे ईमानदार आलोचकों में से एक हैं. उनकी सलाह उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आमिर ने हाल ही में मॉम का बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Aamir Khan Aamir Khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • आमिर ने मनाया मां का जन्मदिन
  • जीनत हुसैन हैं आमिर की सबसे बड़ी क्रिटिक
  • हमेशा करती है बेटे को सपोर्ट

बॉलीवुड के मिस्टर पकफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान जो भी करते हैं, वो हटकर ही होता है. आमिर जितने प्रोफेशनल हैं, उतना ही अपने परिवार को भी समय देते हैं. आमिर खान की मां जीनत हुसैन का 13 जून को बर्थ-डे था. जिसे उन्होंने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. आमिर मां के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. ऐसा कोई मौका वो नहीं छोड़ते जहां वो मां से अपनापन ना जता सकें. 

Advertisement

मां के जन्मदिन को आमिर ने बनाया खास
आमिर मां जीनत से बेहद प्यार करते हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है. आमिर ने मां जीनत के जन्मदिन के लिए खास तैयारी की. परिवार के सभी लोगों के साथ आमिर ने मां का बर्थ-डे मनाया. हैप्पी बर्थ-डे गाते हुए केक काटा गया. इस खास मौके पर आमिर, किरण और उनके बेटे आजाद के साथ-साथ कई करीबी लोग भी शामिल हुए जिससे माहौल को और भी वॉर्म और होमली बनाया गया. वीडियो में आप परिवार के लोगों को जीनत हुसैन के बर्थ-डे में खुशी-खुशी शामिल होते देख सकते हैं. 

Hrithik Roshan का क्लीन शेव लुक, देखकर फैंस ने पूछा- जरा भी बूढ़े नहीं हो रहे?
 

खास बात ये रही कि बर्थ-डे पार्टी के इस खास मौके पर आमिर की एक्स वाइफ किरण राव भी मौजूद थीं. कपल के अलग होने बावजूद किरण और आमिर को अकसर साथ में स्पॉट किया जाता है. करण जौहर के बर्थ-डे बैश में भी दोनों एक साथ देखे गए थे. 

Advertisement

Sara Ali Khan को आई सुशांत की याद, बोलीं- फुल मून नाइट है, तुम्हें आसमान में देखूंगी
 

आपको बता दें कि आमिर अपनी जिंदगी में मां जीनत को बेहद खास मानते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि जीनत आमिर की सबसे बड़ी क्रिटिक्स हैं. आमिर अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं. जीनत अपने बेटे की सपोर्टर और ताकत मानी जाती हैं. जीनत उनके काम और प्रोजेक्ट्स की ईमानदार आलोचकों में से एक हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement