Advertisement

'झुंड' के लिए Amitabh Bachchan को Aamir Khan ने किया था राजी! जानें कैसे?

Aamir Khan और Amitabh Bachchan की जोड़ी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में देखी थी. एक्टिंग के साथ-साथ आमिर और बिग बी अक्सर क्रिएटिव डिसक्शन करते रहते हैं. बिग बी की झुंड के पीछे आमिर का बहुत बड़ा योगदान हैं. जानें कैसे..

आमिर खान-अमिताभ बच्चन आमिर खान-अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • आमिर चाहते थे कि बिग बी करें झुंड
  • आमिर की सलाह को इंकार नहीं कर पाए अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड इंडस्ट्री का मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आपको कोई सुझाव दे, तो जाहिर सी बात है इसे इंकार करना मुश्किल हो. आमिर अक्सर अपने को-स्टार्स व मेकर्स को सजेशन देते रहते हैं. क्या आपको पता है मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को फिल्म 'झुंड' के लिए आमिर खान ने ही मनाया था. 

आज फिल्म 'झुंड' थिएटर पर पहुंच चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स का बहुत प्यार मिल रहा है. नागराज मंजुले के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ एक अहम भूमिका में हैं. अमिताभ बच्चन का इस फिल्म से जुड़ना भी एक दिलचस्प किस्सा रहा है.

Advertisement

दरअसल आमिर ही वो शख्स हैं जिन्होंने डायरेक्टर और एक्टर के बीच ब्रिज का काम कर इस प्रोजेक्ट को संभव बनाया है. झुंड के फ्लोर पर जाने से बहुत पहले, आमिर ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी और इससे इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने बिग बी को फिल्म करने की सलाह दी और उन्हें इसके लिए राजी भी किया. आमिर का ऐसा यकीन था कि डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर मैजिक क्रिएट करेगी.

प्रभास की 'दरियादिली' से क्यों परेशान हो जाते हैं उनके करीबी, एक्टर ने खुद बताया

 

अमिताभ बच्चन भी अपने इंटरव्यू पर इसका जिक्र कर चुके हैं. बिग बी ने कहा, मुझे याद है जब मैंने आमिर के साथ इस पर चर्चा की थी. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिएऔर आप जानते हैं कि क्या होता है जब आमिर किसी चीज को एंडोर्स करते हैं.
हाल ही में आमिर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में गए थे. फिल्म देखकर आमिर इतने इमोशनल हो गए थे कि उनके आंसू नहीं रूक रहे थे.

Advertisement

Film Wrap: वरुण धवन को फैन ने ऑफर किया मुफ्त सोना, बीएस रेड्डी ने जादू से किए लड़की के दो टुकड़े

एक इंटरव्यू के दौरान आमिर फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहते हैं, यह एक शानदार फिल्म है. यह अविश्वसनीय है. यह बहुत ही अनोखा है और मुझे नहीं पता कि यह कैसे बनी. खत्म होने के बाद भी यह फिल्म मेरा पीछा नहीं छोड़ रही है. मेरे पास शब्द नहीं हैं क्योंकि यह बहुत ही सरप्राइजिंग फिल्म है. इस  इंडस्ट्री में रहकर 20-30 सालों में हमने जो कुछ भी सीखा है, वह सब कुछ तोड़ देता है. अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त काम किया है. उन्होंने अपने करियर में बेहतरीन फिल्में की हैं लेकिन यह उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement