Advertisement

'आमिर खान से काम मांगने में शर्म आती है', क्यों बोले 'तारे जमीन पर' फेम दर्शील सफारी?

'तारे जमीन पर' फेम एक्टर दर्शील सफारी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने फिल्मी ब्रेक पर बात की है. दर्शील बताते हैं, वो कॉलेज लाइफ को खुल कर एंजॉय करना चाहते थे. इसलिये उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली थी.

आमिर खान, दर्शील सफारी आमिर खान, दर्शील सफारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

2007 में आमिर खान (Aamir Khan) की एक फिल्म रिलीज हुई थी. नाम तो याद ही होगा 'तारे जमीन पर' (Taare Zameen Par). ये हिंदी सिनेमा की उन फिल्मों में से है, जिसे दर्शक शायद ही कभी भूला पायेंगे. अगर फिल्म याद है, तो 'तारे जमीन पर' का छोटा सा बच्चा ईशान अवस्थी भी याद होगा. फिल्म में ईशान का कैरेक्टर दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने निभाया था. खैर, अब आमिर की फिल्म का छोटा सा बच्चा बड़ा हो गया है और बॉलीवुड में कमबैक को तैयार है. 

Advertisement

बॉलीवुड में कमबैक करेंगे दर्शील
'तारे जमीन पर' फेम एक्टर दर्शील सफारी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने फिल्मी ब्रेक पर बात की है. दर्शील बताते हैं, वो कॉलेज लाइफ को खुल कर एंजॉय करना चाहते थे. इसलिये उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी. एक एक्टर के तौर पर उन्होंने तब काम करना शुरू किया था. जब वो चौथी क्लास में थे. ऐसा नहीं है कि दर्शील को शूट में मजा नहीं आ रहा था. बस वो कॉलेज लाइफ को जीना चाहते थे. इसलिये उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया. हालांकि, इस दौरान वो कॉलेज के नाटक में काम करते रहे. साथ ही उन्होंने कैमरे को काफी मिस भी किया. 

आमिर से क्यों नहीं मांगा काम?
क्योंकि दर्शील को आमिर खान की फिल्म से ब्रेक मिला था. इसलिये वो चाहते तो आमिर से दोबारा काम मांग सकते थे. पर एक्टर ने ऐसा नहीं किया. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मुझे उनसे काम मांगने में शर्म आती है. मुझे लगता है कि आप जो काम कर रहे हैं. वो आपको कमाना चाहिये. दर्शील का कहना है कि किसी से काम मांगना एक शॉर्टकट है.

Advertisement

आगे वो कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि लंबा कट लेना चाहता हूं, बल्कि एक लर्निंग कट लेना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मुझे जबरदस्ती करने की जरूरत नहीं है. 'तारे जमीन पर' से दर्शकों के दिलों में उतरने वाले दर्शील बम बम भोले और मिडनाइट्स चिल्ड्रेन जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं अब उनके कमबैक का इंतजार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement