Advertisement

'शाहरुख परफेक्ट थे, मैं होता तो...', बोले आमिर खान, डर फिल्म छोड़ने का हुआ पछतावा?

डर फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी. हाल ही में आमिर ने इस बारे में बात की और कहा कि वो मानते हैं कि उनका इस फिल्म को छोड़ना ही बेहतर था. इस बात का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने साथ ही बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी मना करने का उन्हें कोई गम नहीं है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे.

आमिर खान, शाहरुख खान आमिर खान, शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

यश चोपड़ा की 'डर' फिल्म ने शाहरुख खान के करियर में चार चांद लगा दिए थे. किसी को उम्मीद नहीं थी कि रोमांस किंग निगेटिव रोल में भी इतनी जबरदस्त छाप छोड़ सकते हैं. खुद शाहरुख को हिचक रहे थे कि कहीं वो विलेन के तौर पर स्टीरियोटाइप न हो जाएं. लेकिन सोच के उलट वो फिल्म में वो हीरो सनी देओल को भी आउटशाइन कर गए थे. 

Advertisement

हालांकि ये फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी. हाल ही में आमिर ने इस बारे में बात की और कहा कि वो मानते हैं कि उनका इस फिल्म को छोड़ना ही बेहतर था. इस बात का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने साथ ही बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी मना करने का उन्हें कोई गम नहीं है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे.

डर छोड़ने का फैसला सही

आमिर खान ने कहा, 'मैं डर करने वाला था, लेकिन फिर मैंने किसी वजह से इसे छोड़ दिया, ये बहुत अच्छी तरह से बनाई गई है. शाहरुख खान इस भूमिका के लिए बिल्कुल सूटेबल थे. यश जी मेरे जरिए फिल्म में जो जान डालने की कोशिश कर रहे थे... अगर मैं इसे कर रहा होता, तो ये गलत हो जाता. मुझे इसे न करने का कोई अफसोस नहीं है.'

Advertisement

PVR Inox के इस इवेंट में आमिर के साथ लेखक जावेद अख्तर भी मौजूद थे, उन्होंने एक्टर के टैलेंट की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने दरअसल आमिर को लगान फिल्म करने से मना किया था. वो बोले, 'आमिर का जादू ये है कि वो अपरंपरागत फिल्मों पर अपना पैसा लगाते हैं. मैंने उनसे लगान न करने को कहा था. उन्हें बहुत मनाने की कोशिश की थी. उन सभी चीजों की सूची बनाई जो गलत हो सकती हैं. उन्होंने एक सूची बनाई और उन सभी चीजों को लेकर एक स्क्रिप्ट तैयार की.'

बता दें, 1993 में रिलीज हुई डर एक साइको थ्रिलर फिल्म थी, जिसे यश चोपड़ा ने खुद डायरेक्ट किया था. फिल्म में शाहरुख खान, सनी देओल के साथ जूही चावला, अनुपम खेर भी थे. ये एक ऑब्सेस्ड लवर की कहानी थी. शाहरुख के आइकॉनिक क..क..क.. किरण को आज भी दोहराया जाता है.

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, आमिर की फिल्म सितारे जमीं पर पाइपलाइन में है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement