Advertisement

खुश हो जाएंगे आमिर खान! इंडिया में ढेर हुई लाल सिंह चड्ढा ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड, बनी हाईएस्ट ग्रॉसर

मूवी लाल सिंह चड्ढा ने रिलीज के एक हफ्ते में दूसरे देशों में 59 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस कलेक्शन के साथ लाल सिंह चड्ढा ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर गंगूबाई काठियावाणी, भूल भुलैया 2, द कश्मीर फाइल्स से ज्यादा कमाई कर ली है. आमिर खान की इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 126 करोड़ हो गया है.

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है. मूवी 13 दिन में सिमटती दिख रही है. देश में जिस तरह आमिर खान की फिल्म का हश्र हुआ है उसे देख कोई नहीं सोच सकता कि ये मूवी कहीं पर रिकॉर्ड भी बना सकती है. लेकिन ऐसा हुआ है. 

लाल सिंह चड्ढा ने बनाया रिकॉर्ड?
क्यों चौंक गए ना? पर ये सच है. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया है. इतना ही नहीं इस साल की हिट मूवीज में शुमार रहीं गंगूबाई काठियावाणी, भूल भुलैया 2 और द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की फिल्म चाहे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर न चली हो मगर इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. लाल सिंह चड्ढा इंटरनेशनल मार्केट में 2022 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई है.

Advertisement

इंटरनेशनल मार्केट में कितना कलेक्शन किया?
लाल सिंह चड्ढा ने रिलीज के एक हफ्ते में दूसरे देशों में 59 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस कलेक्शन के साथ लाल सिंह चड्ढा ने इंटरनेशनल मार्केट में गंगूबाई काठियावाणी ($7.47 मिलियन), भूल भुलैया  2 ($5.88 मिलियन), द कश्मीर फाइल्स ($5.7 मिलियन) से ज्यादा कमाई कर ली है. इन तीनों ही फिल्में ने इंडिया में शानदार कमाई की और हिट रहीं. तेलुगू हिट मूवी आरआरआर ने इंटरनेशनल मार्केट में $20 मिलियन का कलेक्शन किया था.

दूसरी तरफ, लाल सिंह चड्ढा ने भारत में 13 दिनों में 57 करोड़ कमा लिए हैं. आमिर की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 126 करोड़ हो गया है. फिल्म का बजट 180 करोड़ बताया जा रहा है. धीरे धीरे ही सही लाल सिंह चड्ढा अपना बजट निकाल सकती है. फिल्म के अभी चीन में भी रिलीज होने की उम्मीद है. आमिर  खान की चीन में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आमिर की मूवी वहां पर अच्छा परफॉर्म करती है. खबरें हैं आमिर 2 महीने के यूएस वेकेशन पर जाने वाले हैं. वहां एक्टर लाल सिंह चड्ढा की इंटरनेशनल सेक्टर में रिलीज की प्लानिंग करेंगे. अब देखना होगा आमिर  खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का लाइफलाइम कलेक्शन कहां जाकर रुकता है. 

Advertisement

फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ करीना कपूर की जोड़ी बनी है. दोनों इससे पहले भी साथ काम करते दिखे हैं. आमिर और करीना कपूर के काम को सराहा गया है. लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है.  इस मूवी से आमिर ने 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी. मगर अफसोस आमिर चल नहीं पाए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement