Advertisement

#KyaHaiKahani का खुला राज, Aamir Khan की 'कहानी' को फैंस ने बताया मास्टरपीस

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. मूवी 11 अगस्त को रिलीज होगी. आमिर खान के साथ इस मूवी में करीना कपूर खान नजर आएंगी. इससे पहले भी आमिर और करीना कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान ने एक कहानी का खुलासा किया है. जानें क्या?

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • करीना संग फिल्म में नजर आएंगे आमिर
  • अगस्त में रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा

#KyaHaiKahani...आखिरकार ये खुलासा हो गया है, जिसका फैंस को कई दिनों से इंतजार था. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) एक कहानी सुनाने वाले थे, वो कहानी क्या है और किस पर है, इससे सस्पेंस अब हट चुका है. आमिर खान ने रेडियो चैनल पर पूरी आवाम के सामने अपनी इस कहानी को बता दिया है.

आमिर की 'कहानी' का खुलासा

Advertisement

आमिर खान की ये कहानी कुछ और नहीं बल्कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा का पहला गाना है. ये खूबसूरत गाना रेडियो चैनल Red FM पर रिलीज कया गया है. इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. गाने को कंपोज प्रीतम ने किया है. कहानी गाने के साथ आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का धुआंधार प्रमोशन शुरू हो चका है.

आमिर ने कहा कि इस दफा सारे गाने बिना विजुअल्स के रिलीज होंगे. आप बस गाने सुनेंगे. आमिर ने कहा- उन्हें करीना का चेहरा देखने की जरूरत नहीं. गाने को रेडियो चैनल पर जिसने भी सुना है वो इसकी तारीफ किए बिना रुक नहीं पा रहा. सोशल मीडिया रिएक्शन देखें तो लोगों को ये गाना सुनने के बाद मजा आ गया है. लोगों का कहना है कि ये गाना सुकून देता है. फैंस गाने को मास्टरपीस कह रहे हैं. 

Advertisement

लाल सिंह चड्ढा से धमाल मचाएंगे आमिर?

आमिर खान (Aamir Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मूवी की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन हुई है. अब जाकर ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होनी तय हुई है. आमिर खान के साथ इस मूवी में करीना कपूर खान नजर आएंगी. इससे पहले भी आमिर और करीना कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

तलाश और थ्री इडियट्स में आमिर और करीना की जोड़ी को काफी पसंद किया. फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. 

लाल सिंह चड्ढा का हिट होना आमिर खान (Aamir Khan) के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि एक्टर की पिछली रिलीज ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बुरी तरह पिटी थी. इस फिल्म के ना चलने की जिम्मेदारी आमिर खान ने ली थी. बुरी हार देख चुके आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement