
आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'रक्षा बंधन' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो गईं. 2022 में बॉलीवुड फिल्मों के लिए अधिकतर ठंडे साबित हुए बॉक्स ऑफिस को दोनों ही फिल्मों से बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर दोनों ही फिल्मों को लेकर बॉयकॉट की अपील करने वाले हैशटैग भी चले.
आमिर और अक्षय दोनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हुए और दोनों के ही फैन्स ने फिर इन्हें सपोर्ट भी किया. ऐसे में दोनों फिल्मों का माहौल तो खूब बन गया. मगर शुक्रवार सुबह बॉक्स ऑफिस के जो आंकड़े आए हैं, वो उम्मीदों से कहीं पीछे हैं. जहां आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) ने 11.50 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन (Opening Collection) किया. वहीं अक्षय की 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) ने पहले दिन 8.20 करोड़ का कलेक्शन किया. ये कलेक्शन उम्मीद से कितना कम है, इसे समझने के लिए कुछ आंकड़े आपको बता देते हैं:
10 साल में आमिर की सबसे हल्की ओपनिंग
11.50 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ 'लाल सिंह चड्ढा', पिछले 10 साल में आमिर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. 2012 में करीना कपूर के साथ ही उनकी फिल्म 'तलाश' ने 13.50 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था. इसके बाद से तो आमिर के लीड रोल वाली फिल्मों ने पहले दिन की कमाई के तूफानी रिकॉर्ड ही बनाए हैं.
'तलाश' के बाद आईं 'धूम 3' 'पीके' और 'दंगल' के नाम तो जोरदार ओपनिंग कलेक्शन के रिकॉर्ड हैं ही. मगर 2018 में आमिर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' ने भी पहले दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इतने विवादों और मिले जुले रिव्यू के बावजूद 'लाल सिंह चड्ढा' से कम से कम 15 करोड़ कमाने की उम्मीद की जा रही थी.
अक्षय की भी फीकी शुरुआत
अक्षय कुमार के करियर में 'रक्षा बंधन' की एंट्री सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्मों के तौर पर हुई है. 2015 के बाद से अक्षय की सिर्फ एक ही फिल्म, 'बेल बॉटम' (2021) का ओपनिंग कलेक्शन दो अंकों में जाने से चूका. लेकिन ये फिल्म तब रिलीज हुई थी जब कोविड 19 महामारी के बाद थिएटर्स बस खुले ही थे और वो भी सभी राज्यों में नहीं.
इसके अलावा 2012 के बाद से देखने पर 'रक्षा बंधन' अक्षय की 5 सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. पिछले 10 साल में अक्षय की सबसे कम कलेक्शन करने वाली फिल्में हैं- बेल बॉटम (2.75 करोड़), OMG- ओह माय गॉड (4.25 करोड़), जोकर (5 करोड़), स्पेशल 26 (7 करोड़) और रक्षा बंधन (8.20 करोड़).
2022 की टॉप 5 ओपनिंग में भी नहीं रक्षा बंधन
लाल सिंह चड्ढा अपनी फीकी शुरुआत के बाद भी 2022 में सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की टॉप 5 लिस्ट में पहुंच गई है. भूल भुलैया (14.11 करोड़) और बच्चन पांडे (13.25 करोड़) के बाद आमिर की फिल्म तीसरे नंबर पर आती है. लेकिन अक्षय की 'रक्षा बंधन' यहां अपनी जगह बनाने में भी नाकामयाब रही.
10 साल बाद अक्षय का सबसे ठंडा स्वतंत्रता दिवस
2012 में स्वतंत्रता दिवस वाले हफ्ते में अक्षय की फिल्म 'जोकर' ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद 2019 में 'बेल बॉटम' का कलेक्शन ही दो अंकों में जाने चूका, लेकिन उसकी वजह हम ऊपर बता ही चुके हैं. एकदम नॉर्मल चलते थिएटर्स में 2012 के बाद 'रक्षा बंधन' अक्षय की पहली ऐसी फिल्म है जो स्वतंत्रता दिवस के करीब रिलीज होकर, पहले दिन 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई.
वरना ये ऐसा मौका है जब अक्षय की 'मिशन मंगल' ने 2019 में 25.25 करोड़ रुपये और 2018 में 'गोल्ड' ने 29.16 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'रक्षा बंधन' और 'लाल सिंह चड्ढा' दोनों के पास अच्छा कलेक्शन जुटाने के लिए अभी भी अच्छा खासा समय है. लेकिन दोनों फिल्मों को लेकर जिस तरह सोशल मीडिया पर नेगेटिव माहौल बना उसे देखते हुए इनका धमाकेदार कलेक्शन करना अब मुश्किल ही लग रहा है.