Advertisement

आमिर ने चुपचाप नेटफ्लिक्स पर रिलीज की Laal Singh Chaddha, दिया सरप्राइज

लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुए अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ गई है. नेटफ्लिक्स पर फिल्म का टीजर और पोस्टर शेयर कर इस बात की खबर दी गई है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा भी जा सकता है. आमिर खान और करीना कपूर ने इसका कोई प्रमोशन नहीं किया.

करीना कपूर खान, आमिर खान करीना कपूर खान, आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं. चार साल पहले आमिर ने अपनी इस फिल्म को बनाने का ऐलान कर सभी को एक्साइटेड कर दिया था. लंबे इंतजार के बाद जब ये फिल्म रिलीज हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी वो हालत हुई, जिसका अंदाजा कभी किसी ने नहीं लगाया गया. आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी फिल्म को रिलीज के छह महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाएंगे. लेकिन अब लगता है कि उनका इरादा बदल गया है.

Advertisement

नेटफ्लिक्स पर आई लाल सिंह चड्ढा

लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुए अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ गई है. नेटफ्लिक्स पर फिल्म का टीजर और पोस्टर शेयर कर इस बात की खबर दी गई है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा भी जा सकता है. आमिर खान की फिल्म को समय से पहले नेटफ्लिक्स पर देखने के बाद फैंस काफी सरप्राइज हो गए हैं. कुछ ने कहा कि वो लाल सिंह चड्ढा को देखने के लिए उत्साहित हैं, तो कुछ ने इसके जल्दी स्ट्रीम होने का मजाक उड़ाया. एक यूजर्स ने लिखा, 'छह महीने हो गए क्या?' एक और ने लिखा, 'बहुत जल्द आ गई ओटीटी में.' 

आमतौर पर जब कोई फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाती है, तो उसके पोस्टर सामने आते हैं. स्टार्स एक बार फिर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हैं और इंटरव्यू देते हैं. हालांकि लाल सिंह चड्ढा के साथ ऐसा नहीं हुआ. यह चुपचाप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है. आमिर खान और करीना कपूर ने इसका कोई प्रमोशन नहीं किया. ना ही फिल्म से जुड़े किसी दूसरे एक्टर ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर की है. 

Advertisement

आमिर ने कही थी ये बात 

फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी फिल्मों को छह महीने के गैप के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम करना मुनासिब मानते हैं. उन्होंने कहा था, 'पहली बात तो ये है कि मुझे लगता है कि लोगों की थिएटर में जाकर फिल्म देखने की उत्सुकता खत्म हो गई है. इसका कारण ये है कि फिल्म थिएटर में रिलीज होने के कुछ ही समय बाद बहुत जल्दी ओटीटी पर आ जाती है. तो मैं अपनी फिल्मों को छह महीने के गैप पर रिलीज करने कि कोशिश करता हूं. मुझे नहीं पता इंडस्ट्री का फॉलो करती है. लेकिन मैंने अभी त अपनी सभी फिल्मों के साथ यही किया है.'

लाल सिंह चड्ढा थिएटर मे 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन से हुआ था. आमिर खान के साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह, नागा चैतन्य संग अन्य एक्टर्स ने काम किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement