Advertisement

नए लुक में आमिर खान, लगान की सफलता के जश्न में दिया ये सरप्राइज

आमिर खान की फिल्म लगान को बीस साल हो गए हैं. इस मौके पर आमिर ने अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के सेट से वक्त निकालकर फिल्म को मिले प्यार के लिए फैंस को तहे दिल से शुक्रिया कहा है. आमिर इस वीडियो में आर्मी लुक में नजर आ रहे हैं.

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग काफी समय से चल रही है. दरअसल लॉकडाउन की वजह से शूटिंग की कंटीन्यूटी को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि फिल्म का आधा से ज्यादा हिस्सा शूट किया जा चुका है बस कुछ भाग की शूटिंग के लिए आमिर सेट पहुंचे हुए हैं. 

आमिर खान ने सेट से ही अपने लुक में लगान के लिए वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में आमिर आर्मी के गेटअप में नजर आ रहे हैं. आमिर खान प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में आमिर लगान को मिले प्यार के लिए फैंस का शुक्रियाअदा करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

चारू असोपा-राजीव सेन की शादी को हुए दो साल, एक्ट्रेस ने शेयर किया खूबसूरत पल

इस वीडियो में आमिर कहते हैं, क्या हाल है दोस्तों, आज लगान ने 20 साल पूरे कर लिए हैं. यह एकमात्र ऐसी फिल्म थी, जिसने हमसे भी खूब लगान वसूल है. शूटिंग के दौरान बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन इस फिल्म ने हमें इससे बहुत ज्यादा दिया है. जितने दोस्त व यादें इससे जुड़ी हैं, उसे बयान कर पाना मुश्किल है. इस खास दिन पर उन सभी का शुक्रियाअदा करना चाहूंगा जिन्होंने लगान के सफर को खूबसूरत बनाया है. खासकर उन ऑडियंस का जिन्होंने इस फिल्म को कल्ट बनाने में अपना योगदान दिया है. यह सफर अब भी जारी है, इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है.

 

जेनिफर लोपेज-बेन की बढ़ती नजदीकियां, KISS करते नजर आया कपल

Advertisement

आमिर आगे कहते हैं, अभी लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग चल रही है, मैं पैकअप कर घर जाऊंगा तो मैं पूरी लगान की टीम संग ऑनलाइन मिलने वाला हूं. आप सभी का शुक्रिया. बता दें, आमिर की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर कई सारे लुक्स में हैं. कुछ समय पहले जहां आमिर का सरदार लुक जारी हुआ था, तो वहीं आमिर दिल्ली में शूटिंग के दौरान यंग लड़के के गेटअप में नजर आए थे और अब आमिर आर्मी मेन के रूप में हैं. इस फिल्म की बात करें, तो इसमें आमिर के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement