Advertisement

Aamir Khan की मां जीनत को आया हार्ट अटैक, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

आमिर खान की मां जीनत हुसैन को हार्ट अटैक आया है. बताया जा रहा है कि जीनत अपने पंचगनी स्थित घर में थीं जब उन्हें बड़ा हार्ट अटैक आया. जीनत को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अभी वह पहले से बेहतर हैं. आमिर खान, मां का ख्याल रख रहे हैं.

मां जीनत के साथ आमिर खान मां जीनत के साथ आमिर खान
नेहा वर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

आमिर खान की मां जीनत हुसैन को हार्ट अटैक आया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जीनत अपने पंचगनी स्थित घर में थीं जब उन्हें बड़ा हार्ट अटैक आया. दिवाली के समय पर आमिर अपनी मां के साथ थे. मां को हार्ट अटैक आने पर सुपरस्टार तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए थे. इस खबर की पुष्टि आमिर खान की पीआर टीम ने की है.

Advertisement

आमिर की मां को आया हार्ट अटैक

जीनत को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद से आमिर खान मां के साथ हैं. परिवार के अन्य लोग भी उनसे मिलने गए हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर की मां की हालत अभी ठीक है. उनके वाइटल स्टेबल हैं और वह ट्रीट्मेन्ट को अच्छा रिस्पॉन्स दे रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान और उनका परिवार इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है कि इस बारे में पब्लिक में कोई जानकारी ना जाए. 

आमिर खान को पिछली बार करण जौहर के चैट शो में देखा गया था. कॉफी विद करण सीजन 7 में आमिर, करीना कपूर के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि उन्होंने अपने परिवार के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया. उन्होंने कहा था कि अब वह अपनी मां और बच्चों के साथ समय बिताते की भरपूर कोशिशें कर रहे हैं. अब वह अपनी जिंदगी में परिवार और रिश्तों को महत्व दे रहे हैं. 

Advertisement

कुछ समय पहले मनाया था बर्थडे

कुछ समय पहले ही आमिर खान ने मां जीनत का जन्मदिन परिवार संग मनाया था. इस मौके का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें आमिर के पूरे परिवार को साथ में खुशी से मां के स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करते देखा गया था. जीनत हुसैन ने वीडियो में केक भी काटा था.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो आमिर खान को पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. उन्होंने इस फिल्म में एक पंजाबी शख्स का किरदार निभाया था, जो अपनी जिंदगी में कई चीजों का सामना करता है. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, मोना सिंह और एक्टर नागा चैतन्य थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन आमिर की मां ने इसे पसंद किया था.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement