
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने शिरकत की. 14 मार्च को आमिर खान 60 साल के होने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने सेशन Celebrating Career and Cinema के दौरान अपनी जिंदगी, करियर, बच्चों, फिल्मों संग अन्य चीजों पर बात की. बातचीत के दौरान आमिर खान से ये भी पूछा गया कि क्या देश में 'अति राष्ट्रवाद' का दौर चल रहा है? जानें आमिर खान ने इसका क्या जवाब दिया.
सेशन के दौरान आमिर खान से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि हाईपर नेशनलिज्म देश में इन दिनों है काफी है? इसपर आमिर ने कहा, 'मुझे नहीं पता. मैं सिनेमा की दुनिया में खोया रहता हूं. इसके बारे में नहीं कह सकता. आप बताइए.'
'कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है'
आगे उन्होंने 'डेली बेली' जैसी फिल्म को बनाने के बारे में बात की, जिसमें कई अपशब्द और अडल्ट चीजें थीं. आमिर खान ने कहा, 'एक एक्टर के रूप में कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है. मुझे ये करने में मजा आता है और बनाने में भी आता है. डेली बेली की स्क्रिप्ट मुझे बहुत बढ़िया लगी थी. हमने बताया था कि ये अडल्ट रेटेड फिल्म है. अगर आप असहज हैं इससे तो आपको इस फिल्म को नहीं देखनी चाहिए. मैं समझता हूं कि मेरी बड़ी फैमिली ऑडियंस है, मैं उन्हें बुरा लगने नहीं देखना चाहता था. तो मैंने पहले से ही इस बारे में सबको बता दिया था.'
60 के होने वाले हैं आमिर
आमिर खान से पूछा गया कि आप 14 मार्च को 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. जिंदगी में आप क्या कर रहे हैं? इसपर उन्होंने कहा, 'मैं 60 का महसूस नहीं करता हूं. मेरे दिमाग में मैं अभी भी 18 का हूं. जब मिरर में देखता हूं तो पता चलता है कि नहीं, अभी 18 का नहीं हूं मैं.'
अपने करियर के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'ये बहुत ही सुंदर सफर रहा है. मैं पहले नर्वस था चीजें ठीक से करने के लिए. आज भी हूं. मैं बहुत अच्छे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संग काम किया. मुझे अच्छी स्क्रिप्ट पर काम करने का मौका मिलता रहा. टेकनिशीयन, एक्टर्स और कलीग कमाल के रहे हैं. तो ये जर्नी एनरिचिंग रही है.'
दिल से रोमांटिक हैं आमिर
रोमांटिक फिल्मों 'कयामत से कयामत तक', 'दिल चाहता है' और 'फना' को याद करते हुए आमिर खान ने कहा, 'मैं प्यार में विश्वास करता हूं. मेरा मानना है कि प्योर लव अभी भी दुनिया में है. मैं नहीं मानता हूं कि ट्रू लव नहीं होता. मैं मानता हूं कि नेचुरली ट्रू लव हमारे अंदर से आता है. मैं दिल से रोमांटिक हूं.'
तलाक के बाद भी Ex से हैं अच्छे रिश्ते
आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने दो शादियां की थी, पहली रीना दत्ता और दूसरी किरण राव से. परिवार को साथ कैसे रखते हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'रीना जैसी जरूरी इंसान है मेरे पास. हमने भागकर सीक्रेट शादी की थी मैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी जिंदगी के जो महत्वपूर्ण लोग हैं वो बहुत अच्छे लोग हैं. रीना और किरण (राव) के साथ मैंने जिंदगी बिताई है. हमारा तलाक हो गया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमारे बीच रिस्पेक्ट नहीं है. मैं रीना और करण को बहुत ऊपर रखता हूं. उनके पेरेंट्स के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता आज भी है.'
मुश्किल से बनी थी अंदाज अपना-अपना मूवी
अपनी अलग-अलग फिल्मों को बनाने में आमिर खान ने कई चुनौतियों का सामना किया है. उन्होंने 'अंदाज अपना अपना' को बनाने और उसके फ्लॉप होने को लेकर बात की. आमिर खान ने कहा, 'अंदाज अपना अपना बहुत लवली पिक्चर थी. उसे बनाते हुए बहुत अच्छा लगा. तब कोई टाइम पर नहीं आता था. मैं ही टाइम पर आता था बस. रवीना और करिश्मा की अनबन चल रही थी. रवीना आती तो करिश्मा चली जाती. करिश्मा आती तो रवीना चली जाती थी. और मैं सोचता था कि ये पिक्चर कैसे बनेगी? लेकिन वो फिल्म मुझे पसंद थी. मैं और सलमान उस वक्त अपने करियर की पीक पर थे फिर भी वो फिल्म नहीं चली. वो कहते हैं न किसी ने पानी तक नहीं मांगा. वो हफ्तेभर ही सिनेमाघरों में लगी हुई थी. मैं विश्वास करता हूं कि होम एंटरटेनमेंट में ये नंबर 1 फिल्म है.'
लगान बनाने में छूटे थे पसीने
फिल्म 'लगान' को बनाने को लेकर भी आमिर खान ने किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, 'लगान के वक्त हम डरे हुए थे. जावेद साहब ने मुझे कॉल किया था और अपने पास बुलाया था. मैं उनके पास पहुंचा तो उन्होंने कहा था कि ये क्या हिमाकत कर रहे हो? ये क्यों बना रहे हो. ये एक दिन नहीं चलेगी. आप देखिए स्पोर्ट्स, क्रिकेट की फिल्म नहीं चली है. आप अवधि में बात कर रहे है कौन ही समझेगा. लोग यहां स्विट्जरलैंड में हैं और आप गांव खेड़े की कहानी सिखाएंगे. और आपने नेरेशन अमिताभ बच्चन का रखा है. उन दिनों अमिताभ बच्चन का वॉयस ओवर और नेरेशन जिस फिल्म में होता था वो फ्लॉप हो जाती थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'लगान को बनाना बेहद मुश्किल था. उस वक्त के हिसाब से वो महंगी भी थी. वो जैसे दुनियभर के लोगों के साथ जुड़ी है. 10 हजार की ऑडियंस ने लोकॉर्नो फिल्म फेस्टिवल में उसे देखा था. हमें लगा था कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था, वहां सब यूरोप के थे. फेस्टिवल में उस फिल्म ने बेस्ट ऑडियंस फिल्म अवॉर्ड जीता था. और फेस्टिवल की डायरेक्टर ने चाहती थीं कि ये फिल्म वहां जाए तो उन्होंने सारी मेहनत की थी इसे इंटरनेशनल फेम दिलवाने में.'
आमिर खान ने ये भी बताया, 'लगान में क्रिकेट शूट करना बहुत मुश्किल था. एक सीन है जिसमें मैं, मतलब मेरा किरदार भुवन मंदिर में खड़ा है और भुवन सोच रहा है कि वो नहीं जीत पाएगा. और फिर माई पीछे से आती है और कहती है कि क्यों परेशान हो? तो भुवन कहता है- 'ई बीड़ा उठाके हमने कौनो गलती तो नहीं की.' ये, मैं और आशुतोष (गोवरिकर) रोज रात को एक दूसरे को बोलते थे. और पता है साढ़े 7 घंटे की फिल्म हमने देखी थी. वो फिल्म का पहला कट था. जब वो खत्म हुआ तब हम थक गए थे. तब मैंने फिर यही कहा था. लगान की जर्नी बहुत लंबी थी. लगान को हां बोलने से पहले मैं इतना डरा हुआ था. मैं रिस्क लेता हूं लेकिन मैं डरा भी रहता हूं. लेकिन उसी को मैं अपना गाइड लेता हूं.'