
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बेबाकी से अपने दिल की बात कह देते हैं. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान से अपने रिश्ते को लेकर नया खुलासा किया है. उन्होंने माना है कि एक वक्त पर तीनों के बीच राइवलरी हुआ करती थी. हालांकि बाद में तीनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड क्रिएट हो गया.
आमिर ने बताया कि शुरुआत में वे एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे, तीनों खान्स के बीच जबरदस्त टेंशन हुआ करती थी. धीरे-धीरे वक्त के साथ तीनों के बीच की दूरियां मिटीं. आमिर ने बताया कि सलमान-शाहरुख से उनके झगड़े भी हुए हैं.
तीनों खान्स के बीच थी दुश्मनी
जस्ट टू फिल्मी से बातचीत में आमिर बोले- हां, बिल्कुल हमारे बीच टेंशन्स हुआ करते थे. आप क्या पूछ रहे हैं? हम में से हर कोई दूसरे से दो कदम आगे निकलना चाहता था. क्या इसे ही आप राइवलरी नहीं कहते? तो, ये तो था ही.
हालांकि ये दोस्ताना और हेल्दी कम्पीटीशन की तरह लगता था, आमिर ने समझाया कि कैसे उनके बीच झगड़े भी हुए हैं. आमिर बोले कि 'मुझे लगता है कि उनमें से कई को मीडिया में भी अच्छी तरह से रिपोर्ट किया गया है. ऐसा नहीं है कि मैं यहां कुछ नया कह रहा हूं. असहमति हुई है. लेकिन ये चीजें दोस्तों के बीच होती हैं, है न? चाहे कोई भी रिश्ता हो, दोस्ती के साथ-साथ असहमति भी होगी.'
हालांकि वो सभी उस फेज से बाहर निकल आए हैं. आमिर ने बताया कि अब तीनों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है. वो बोले कि 'हमें साथ आए 35 साल हो गए हैं. हम एक ही साल, 1965 में पैदा हुए थे, और हमने लगभग एक ही समय में डेब्यू भी किया था. अब, वो राइवलरी नहीं रही. मुझे नहीं लगता कि शाहरुख, सलमान या मैं अब इसे उस तरह से देखते हैं. 35 सालों तक एक साथ रहने के बाद, हमारे बीच गर्मजोशी और दोस्ती की भावना है, जो अब पहले से कहीं ज्यादा साफ हो गई है. अब हम एक-दूसरे के साथ बहुत सहज हैं.'
साथ काम कर सकते हैं सुपर खान्स
आमिर ने बताया कि कैसे अनंत अंबानी के कहने पर लास्ट मिनट तीनों खान्स का स्टेज पर जाना पॉसिबल हो पाया था. आमिर बोले कि 'वहां सलमान और शाहरुख ने अपनी एंट्री के लिए कुछ प्लान किया हुआ था. फिर मुकेश अंबानी ने मुझे कॉल किया और कहा, ‘वे कुछ कर रहे हैं, अच्छा रहेगा अगर आप भी शामिल हो जाएं.’ ये आखिरी मिनट की रिक्वेस्ट थी, जिसमें कहा गया था कि अगर हम तीनों एक साथ स्टेज पर होंगे तो सभी खुश होंगे. मैंने तुरंत हां कह दिया.'
'इसलिए, हम करीब आधे घंटे तक साथ बैठे और उस स्किट को तैयार किया जिसे आप लोगों ने देखा. लेकिन जिस सहजता से हम तैयारी के दौरान एक-दूसरे को हां और ना कह रहे थे, उससे मुझे एहसास हुआ कि अब हम एक कम्फर्टेबल जगह पर हैं. हम खुलकर अपनी सोच को शेयर कर पा रहे थे. एक बार रिहर्सल खत्म होने के बाद, मैंने उनसे कहा, ‘अब, हम तीनों एक साथ एक फिल्म कर सकते हैं.’ वे भी मान हो गए. इतने लंबे समय से साथ रहने के बाद, मुझे लगता है कि दर्शक भी हमें एक साथ फिल्म में देखना पसंद करेंगे.'