Advertisement

'पीके' फिल्म से खुश नहीं थे आमि‍र, ह‍िरानी ने दो बार बदली कहानी, फ‍िर हुआ ये

आमिर खान ने एक बातचीत के दौरान बताया कि वो और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी 'पीके' फिल्म से खुश नहीं थे. डायरेक्टर कहानी को किसी और तरीके से बनाना चाहते थे. लेकिन क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'इंसेप्शन' के बाद उन्होंने अपनी फिल्म को पूरी तरह से बदल डाला.

राजकुमार हिरानी, आमिर खान राजकुमार हिरानी, आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर में से एक हैं. उनकी अभी तक जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से लगभग सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं. लेकिन डायरेक्टर की सबसे सफल फिल्म अगर किसी एक्टर के साथ मानी जाती है तो आमिर खान के साथ हैं. उन्होंने साथ में दो फिल्में '3 इडियट्स' और 'पीके' में काम किया और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स भी तोड़े. 

Advertisement

नोलन की 'इंसेप्शन' जैसी थी 'पीके' की कहानी, राजकुमार हिरानी ने किए थे बदलाव

आमिर ने हाल ही में अपनी एक बातचीत के दौरान 'पीके' फिल्म का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वो और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी फिल्म के फाइनल प्रोडक्ट से खुश नहीं थे. डायरेक्टर 'पीके' की कहानी को किसी और तरीके से बनाना चाहते थे. लेकिन क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'इंसेप्शन' के बाद उन्होंने अपनी फिल्म को पूरी तरह से बदल डाला. आमिर ने कहा, 'कभी-कभी फिल्में चल जाती हैं लेकिन आप उससे खुश नहीं होते हैं. जैसे पीके काफी चली थी लेकिन राजू और मैं खुश नहीं थे.'

'वो फिल्म जैसी बनी थी उससे खुश नहीं थे क्योंकि राजू कुछ और बनाना चाह रहा था. उन्होंने जब शुरू किया लिखना तो वो कुछ-कुछ इंसेप्शन फिल्म जैसी बन रही थी. फिर उन्हें लगा कि अब इंसेप्शन रिलीज हो गई है तो लोग सोचेंगे कि ये कॉपी कर रहे हैं. हालांकि वो उनका खुद का आइडिया था कि कैसे आप जो सोचते हो उसको बदला जाए. जैसे अगर अभी आपको कुछ पसंद नहीं है लेकिन मैं अगर आपके बचपन में जाकर उस चीज को बदल सकूं तो शायद आपको वो अच्छा लगने लगे.'

Advertisement

आमिर ने आगे बताया कि उन्होंने फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट दोबारा लिखनी शुरू की. उन्होंने काफी सारे बदलाव किए और फाइनली एक स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया. उन्होंने कहा, 'हमने सभी बदलाव करने के बाद उसे शूट किया. फिर हमने बैठकर फिल्म देखी तो उससे खुश नहीं थे. हमने फिर दोबारा स्क्रिप्ट में बदलाव किया. फिल्म के सेकंड हाल्फ में हम काफी गोल-गोल घूम रहे थे. अंत में हमें लगा कि इससे बेहतर हमें नहीं लगता कि और कुछ किया जा सकता है.'

पीके फिल्म के दौरान आमिर खान और राजकुमार हिरानी

आमिर ने किया था बदलाव करने से इनकार, लेकिन हिरानी ने नहीं सुनी बात

आमिर बताते हैं कि वो और राजकुमार हिरानी फिल्म की रिलीज से पहले बैठकर बात करते हैं कि वो फिल्म जैसी बनाना चाह रहे थे वैसी नहीं बना पाए. दोनों डायरेक्टर फिल्म के फाइनल एडिट से खुश नहीं थे. लेकिन फिल्म चल गई जिसकी उम्मीद आमिर को नहीं थी. उनका कहना है कि फिल्म चलने का कारण ये था कि उसमें काफी कुछ ऐसा था जिससे लोग कनेक्ट हो पाए. आमिर ने आगे कहा कि उन्होंने डायरेक्टर से क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म को भूल जाने की बात कही. 

आमिर ने बताया, 'मैंने राजू से कहा कि तुम भूल जाओ कि क्रिस्टोफर नोलन ने भी ऐसी ही फिल्म बनाई है. क्योंकि आप जो अपने मन से कहना चाहते हैं वो फिर कहीं ना कहीं गायब हो जाता है. आप कुछ और कहने लग जाते हैं जिससे मजा नहीं आता. मैंने कहा भूल जाओ, लोगों को कहने देते हैं कि इंसेप्शन से कॉपी हुआ है. हम कह देंगे कि नहीं किया. हर फिल्म अपने आप में अलग होती है. कभी-कभी कॉन्सेप्ट एक जैसा हो जाता है, लेकिन मैंने कहा कि नहीं तुम मत कुछ बदलो.'

Advertisement

अंत में आमिर बताते हैं कि 'पीके' की स्क्रिप्ट दो बार बदली गई थी. एक बार 'इंसेप्शन' के कारण और दूसरी बार अक्षय कुमार-परेश रावल की 'ओ माई गॉड' की वजह से बदली गई. क्योंकि उनकी भी फिल्म भगवान पर आधारित थी. एक्टर का कहना है कि उन्होंने डायरेक्टर से कहा था कि वो फिल्म में कोई बदलाव नहीं करें. लेकिन राजकुमार हिरानी ने उनकी बात मानने से मना कर दिया और स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement