Advertisement

2025 में आमिर खान लेकर आएंगे 'सितारे जमीन पर', बेटे जुनैद की फिल्म पर लगाया पैसा

कुछ समय पहले आमिर खान ने अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' अनाउंस की थी जिसे वो दिसंबर 2024 में रिलीज करने वाले थे. लेकिन फिल्म कुछ कारणों के चलते पोस्टपोन हो गई थी. अब आमिर ने फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट दी है. साथ ही उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की है.

आमिर खान ने अनाउंस किए अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स आमिर खान ने अनाउंस किए अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बॉलीवुड में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. उनकी आखिरी फिल्म साल 2022 में आई 'लाल सिंह चड्ढा' थी. फिल्म का प्रदर्शन आमिर की फिल्मों के हिसाब से बेहतर नहीं था. फिल्म की नाकामयाबी ने आमिर को थोड़े समय के लिए ब्रेक लेने पर मजबूर जरूर कर दिया था. लेकिन अब वो वापसी करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

कुछ समय पहले आमिर खान ने अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' अनाउंस की थी जिसे वो दिसंबर 2024 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का सोच रहे थे. लेकिन फिल्म कुछ कारणों के चलते पोस्टपोन हो गई थी. अब, आमिर ने फिल्म को लेकर एक खुश करने वाली अपडेट दी है जिसे सुनकर उनके फैंस एक राहत की सांस ले पाएंगे. 

अगले साल रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'

आमिर हाल ही में एक फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के बारे में विस्तार से बातें की. उन्होंने बताया कि ये फिल्म उनकी साल 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का ऑफिशियल सीक्वेल है लेकिन इसमें दिखाए गए किरदार और कहानी उससे बेहद अलग होगी. हम अभी इस महीने के अंत में अपनी फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर पहुंच जाएंगे. हम फिल्म को अगले साल 2025 के बीच में ही रिलीज करने की तैयारी करेंगे. इस फिल्म के किरदार नए हैं, एकदम अलग कहानी और प्लॉट होगा. थीम के हिसाब से ये तारे जमीन का सीक्वेल है.'

Advertisement

आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

आमिर ने अपनी फिल्म के अलावा और भी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की है जिनका वो हिस्सा भी हैं. उन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर में बन रही फिल्मों के बारे में अपडेट दी हैं. आमिर कुल चार फिल्में प्रोड्यूस करने वाले हैं जिसमें से एक फिल्म में एक्टर सनी देओल काम कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'लाहौर 1947' को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. 

इसके अलावा वो अपने बेटे जुनैद की फिल्म 'एक दिन' भी प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसमें उनके साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी भी शामिल हैं. आमिर एक्टर-कॉमिडियन वीर दास की फिल्म भी प्रोड्यूस करने वाले हैं जिसे वीर दास ने खुद लिखा है और उसे डायरेक्ट भी करेंगे. आमिर ने इसी बीच अपने चौथे प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की लेकिन उन्होंने उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने बताया है कि वो उस फिल्म में एक्टिंग करने वाले हैं. अब आमिर खान अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स से उम्मीद करेंगे कि वो लोगों का दिल एक बार फिर से जीतने में कामयाब होंगे.

बात करें तो इन दिनों आमिर खान अपनी प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'लापता लेडीज' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी फिल्म इंडिया की तरफ से ऑफिशियली ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है. फिल्म ने सभी लोगों का दिल जीता था और अब आमिर इसके ऑस्कर के लिए कैंपेन करने में जुटे हुए हैं. फिल्म को डायरेक्ट उनकी एक्स-वाइफ किरण राव ने किया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement