Advertisement

आमिर खान की लाइफ की वो दो स्पेशल लेडीज, जिनसे उन्हें है सबसे ज्यादा प्यार

आमिर की पत्नियों और बच्चों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको आमिर खान की लाइफ की दो और स्पेशल लेडीज से मिलवाने जा रहे हैं. आमिर की लाइफ की ये स्पेशल लेडीज कोई और नहीं, बल्कि उनकी बड़ी बहनें फरहत और निकहत हैं. दोनों से ही आमिर बेहद प्यार करते हैं.

बहन फरहत खान और निखत खान के साथ आमिर खान बहन फरहत खान और निखत खान के साथ आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. टीवी से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आमिर ने अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. कुछ दिन पहले आमिर खान को 'कॉफी विद करण 7' में देखा गया था. यहां उन्होंने अपनी अपने परिवार के बारे में बात की थी. आमिर की पत्नियों और बच्चों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको आमिर खान की लाइफ की दो और स्पेशल लेडीज से मिलवाने जा रहे हैं.

Advertisement

मिलिए स्पेशल लेडीज से...

आमिर की लाइफ की ये स्पेशल लेडीज कोई और नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहनें फरहत और निकहत हैं. दोनों से ही आमिर बेहद प्यार करते हैं. दोनों ही छोटे भाई आमिर खान को दुलारती हैं. दोनों में से निकहत खान पॉपुलर हैं. उनका जन्म 4 अगस्त 1962 को हुआ था. 59 साल की निखत खान एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'मिशन मंगल', 'सांड की आंख', 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में काम किया हुआ है.

बॉलीवुड के अलावा निकहत खान को टीवी सीरियल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बनी वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स', 'गिल्टी माइंडस', 'जमाई राजा 2.0', 'फौदा' और 'हश हश' में भी देखा गया है. इन दिनों निखत खान, टीवी शो 'बन्नी चाओ होम डिलीवरी' में नजर आ रही हैं. उन्होंने सीरियल 'थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी' में भी काम किया था.

Advertisement
टीवी एक्ट्रेस पखुड़ी अवस्थी के साथ निखत खान

निखत खान एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने 'तुम मेरे हो', 'हम हैं रही प्यार के' और 'लगान' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था. निखत ने संतोष हेगड़े से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं- सहर और श्रवण. निखत कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं.

मां जीनत हुसैन के साथ फरहत खान और निखत खान

फरहत खान की बात करें, तो वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. फरहत के बारे में ज्यादा जानकारी पब्लिक में नहीं है. उन्होंने बिजनेसमैन राजीव दत्ता से शादी की है. दोनों के दो बच्चे हैं- एक बेटी और एक बेटा. बताया जाता है कि फरहत यूएस में पति और बच्चों एक बच्चों के साथ रहती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement