Advertisement

बॉलीवुड डेब्यू से पहले छाए आमिर खान के बेटे जुनैद, न्यू लुक से किया सरप्राइज

ऑलिव ग्रीन कलर के कॉटन के कुर्ते और मैसी हेयर में आमिर के बेटे का टशन साफ दिख रहा है. जुनैद की कूल सी फोटो सीनियर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- जैसा पिता वैसा बेटा.

आमिर खान, जुनैद आमिर खान, जुनैद
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. जुनैद यशराज फिल्म्स की 'महाराज' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म डेब्यू से पहले ही उन्होंने अपनी नई तस्वीर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 

डेब्यू से पहले छाए जुनैद 
जुनैद इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. पर वो लाइमलाइट से थोड़ा दूर ही रहते हैं. फिल्म रिलीज से पहले ट्रांसफॉर्मेशन से उन्होंने कई लोगों के दिलों में खलबली मचा दी है. लेटेस्ट फोटोशूट में जुनैद बेहद कूल में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

ऑलिव ग्रीन कलर के कॉटन के कुर्ते और मैसी हेयर में आमिर के बेटे का टशन साफ दिख रहा है. जुनैद की कूल सी फोटो सीनियर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- जैसा पिता वैसा बेटा? परफेक्शन या ईजीस्वैग?? आगे वो लिखते हैं कि जुनैद बड़े हो गए हैं और कैमरे और लाइट्स का सामना करने के लिए तैयार हैं. 

फैंस को पसंद आया जुनैद का लुक 
अविनाश के पोस्ट शेयर करते ही फैंस उनकी तस्वीर पर खुद को कमेंट किए बिना रोक पाए. एक फैन ने लिखा- कोई शक नहीं है कि जुनैद काफी हैंडसम हो गए हैं. बस एक्टिंग में भी अपने पापा की तरह निकलें, तो अच्छा होगा. दूसरे ने लिखा- जुनैद काफी कूल दिख रहे हैं और उनमें स्वैग भी है. कई फैंस ने लिखा कि जुनैद का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है. वहीं कई सारे लोग तस्वीर देखने के बाद उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

जुनैद का बॉलीवुड डेब्यू हो, उससे पहले ये भी जान लें कि आमिर के बेटे 6 साल तक एक थिएटर एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. थिएटर में सालों से मेहनत और प्रभावशाली काम के साथ वो अपनी कला को निखार रहे हैं. वहीं अब वो 'महाराज' के साथ बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने को तैयार हैं. फिल्म में उनके अपोजिट साईं पल्लवी नजर आ सकती हैं. आप जुनैद को बड़े पर्दे पर देखने के लिए रेडी हैं ना?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement