Advertisement

फ्लॉप से परेशान आमिर खान, 'पठान' को किया फॉलो! कमबैक के लिए तैयार बड़ा प्लान, ऐसी है चर्चा

खबरें हैं आमिर खान ने अपने करियर को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए शाहरुख का रूट फॉलो किया है. वे यशराज फिल्म्स की एक्शन एंटरटेनर धूम में एंट्री करने वाले हैं. शाहरुख की ही तरह आमिर अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी सलेक्टिव हो गए हैं. वे कमबैक की जल्दबाजी में नहीं हैं. 

आमिर खान-शाहरुख खान आमिर खान-शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

कहते हैं हर शुक्रवार फिल्मी सितारों की किस्मत बदलती है. कभी बैक टू बैक फ्लॉप की मार झेल रहे शाहरुख खान अब पठान की सुपर सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. किंग खान का करियर फिर पटरी पर लौट आया है. सुनने में आया है शाहरुख खान के इस बॉक्स ऑफिस सक्सेस रूट को मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी फॉलो कर रहे हैं. 

Advertisement

शाहरुख की राह चले आमिर खान?
आमिर की पिछली रिलीज लाल सिंह चड्ढा थी. ये फिल्म नहीं चली और इसकी फ्लॉप रिपोर्ट के साथ आमिर खान ने ब्रेक पर जाने का फैसला लिया. वे आजकल फैमिली टाइम स्पेंड कर रहे हैं. खबरें हैं आमिर ने अपने करियर को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए शाहरुख का रूट फॉलो किया है. वे यशराज फिल्म्स की एक्शन एंटरटेनर धूम में एंट्री करने वाले हैं.

Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख की ही तरह आमिर अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी सलेक्टिव हो गए हैं. उन्होंने लास्ट मिनट में स्पैनिश फिल्म Campeones के हिंदी रीमेक से वॉकआउट किया. एक्टर ने फिल्म छोड़ने की वजह बताई कि वो फैमिली के साथ वक्त बिताना चाहते हैं और कमबैक की जल्दबाजी में नहीं हैं. 

पठान की सक्सेस से इंप्रेस आमिर

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान पठान की सक्सेस से काफी प्रभावित हैं. वो जानते हैं कि टाइगर 3 भी ब्लॉकबस्टर होगी. इसलिए आमिर पर्सनली फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से मिले. आमिर सुपरहिट फ्रेंचाइजी धूम के अगले पार्ट में काम करने की प्लानिंग में हैं. पठान के राइटर अब्बास टायरवाला ने एक इंटरव्यू में कबूला भी था कि वे आमिर खान को यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स में देखना चाहते हैं. सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन पहले से स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं. कमी है तो बस आमिर खान की. अटकलें ये भी हैं कि आमिर कॉमेडी जोनर भी ट्राई कर सकते हैं. 

खैर, इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त के साथ मालूम पड़ ही जाएगा. लेकिन आमिर फैंस एक्टर को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं. आमिर का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा, इस पर अभी सस्पेंस ही है. एक्टर फिलहाल फैमिली को वक्त देने में ज्यादा फोकस्ड हैं.

शाहरुख की जबरदस्त वापसी
किंग खान ने 4 साल बाद पठान से वापसी की. इस साल उनकी दो और फिल्में रिलीज होनी हैं. पठान हिंदी सिनेमा की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बन गई है. इसका लाइफटाइम कलेक्शन 543 करोड़ है. पठान का ये रिकॉर्ड दूसरी मूवीज के लिए ब्रेक करना आसान नहीं होगा. फ्लॉप्स की मार झेलने के बाद शाहरुख ने अगली फिल्म साइन करने का वक्त लिया. कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई. रोल्स में वैरायटी ढूंढ़ी और फिर देखें कमाल 4 साल बाद पठान पर आए और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की बारिश कर दी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement