Advertisement

बेटी आयरा का हेयरबैंड लगाकर बैठे Aamir Khan, देखें क्यूूट फोटो

आयरा खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पिता आमिर खान संग एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में चश्मा लगाए बैठे आमिर खान स्माइल करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बेटी का हेयरबैंड अपने सिर पर लगाया हुआ है. इस टाइगर प्रिंट हेयर बैंड को आयरा ही पिता के सिर पर सेट करती नजर आ रही हैं.

आमिर खान और आयरा खान आमिर खान और आयरा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • आमिर संग दिखीं आयरा
  • एक्टर ने पहना बेटी का हेयरबैंड
  • मस्तीभरा फोटो वायरल

आमिर खान और आयरा खान की बॉडिंग बेहद खास है. बॉलीवुड की सबसे फेमस बाप-बेटी की जोड़ी में से एक आमिर और आयरा को अक्सर मस्ती करते देखा जाता है. अब फादर्स डे के मौके पर भी दोनों फन टाइम बिताते नजर आए. आयरा खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पिता आमिर खान को सजाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

आमिर-आयरा का फोटो वायरल

आयरा खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पिता आमिर खान संग एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में चश्मा लगाए बैठे आमिर खान स्माइल करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बेटी का हेयरबैंड अपने सिर पर लगाया हुआ है. इस टाइगर प्रिंटेड हेयर बैंड को आयरा ही पिता के सिर पर सेट करती नजर आ रही हैं. आमिर के साथ बैठी आयरा को हंसते हुए देखा जा सकता है.

आमिर और आयरा के बैकग्राउंड में ब्राइट येलो कलर की दीवार है. साथ ही कुछ डेनिम जैकेट्स भी टंगी हुई हैं. इसके अलावा कुछ डब्बों को रखा हुआ भी देखा जा सकता है. फोटो में आमिर खान एक खूबसूरत प्रिंट वाली कुर्सी पर बैठे हैं और आयरा उसकी हत्थी पर बैठी हैं. फोटो को शेयर करते हुए आयरा ने लिखा, 'हैप्पी फादर्स डे.' इसके आगे उन्होंने हार्ट इमोजी भी लगाई.

Advertisement

 

आमिर खान और आयरा खान

इससे पहले मई के महीने में आयरा खान और आमिर खान को साथ में देखा गया था. आयरा ने अपना 25वां जन्मदिन मनाया था. तब उनके साथ उनके पिता के साथ-साथ मां रीना दत्ता, किरण राव, छोटा भाई आजाद राव और बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे को देखा गया था. आयरा ने अपनी बर्थडे पार्टी की ढेरों फोटो को शेयर किया था, जिसमें उनके कई फ्रेंड्स को भी देखा गया था. इस पूल पार्टी में सभी स्विमवेयर पहने नजर आए थे.

लगान के 21 साल होने का जश्न

आमिर खान की बात करें तो कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी आइकॉनिक फिल्म लगान के 21 साल पूरे होने का जश्न मनाया है. इस मौके पर आमिर के घर फिल्म के स्टार्स पहुंचे थे. सभी ने साथ में मस्ती की और खाना एन्जॉय किया था. जल्द ही आमिर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं. पिछले काफी समय से आमिर इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म में उनकी हीरोइन करीना कपूर खान होगी. 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement