Advertisement

आमिर की बेटी ने बताया अपना सही नाम, बोलीं- सब गलत तरीके से बुलाते हैं मुझे

आमिर खान की बेटी ने वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह कहती हैं, ''आज मैं लाइव गई थी और अब मेरे दोस्त मुझे यह कहकर चिढ़ा रहे हैं कि सभी मुझे इरा कहते हैं. अब मैंने फैसला किया है कि मैं एक स्वेअर जार बना रही हूं. मेरा नाम आयरा है.''

आयरा खान आयरा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

आमिर खान की बेटी इरा खान बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, जिनसे वह अक्सर रूबरू होती रहती हैं. अब उन्होंने एक दिलचस्प वीडियो पोस्ट कर बताया कि उनका नाम इरा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह थक चुकी हैं लोगों के उनका ना गलत तरीके से लेने से. उन्होंने अपने नाम का सही उच्चारण बताते हुए कहा है कि अबसे जो भी उनका नाम गात लेगा उसे जुर्माना देना होगा.

Advertisement

''इरा नहीं है मेरा नाम''

आमिर खान की बेटी ने वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह कहती हैं, ''आज मैं लाइव गई थी और अब मेरे दोस्त मुझे यह कहकर चिढ़ा रहे हैं कि सभी मुझे इरा कहते हैं. अब मैंने फैसला किया है कि मैं एक स्वेअर जार बना रही हूं. मेरा नाम आयरा है. जैसे आय (आंख) और रा. आज के बाद अगर किसी ने मुझे इरा बुलाया तो उसे पांच हजार रुपये स्वेअर जार में जमा करने होंगे, जो मैं महीने के अंत में दान करूंगी. प्रेस, मीडिया और आप सभी लोगों के लिए ये नियम लागू होता है, मेरा नाम आयरा है.'

वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''इरा. आय-रा. बस और कुछ नहीं.'' बता दें कि आयरा मूलत: हिब्रू शब्द है जिसका मतलब है पूरी तरह से विकसित और जागरूक. बाइबिल के मुताबिक यह राजा डेविड के पुजारी या मुख्यमंत्री का नाम भी था. 

Advertisement

बता दें कि आयरा खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी. आयरा की डेटिंग लाइफ को लेकर भी काफी बातें होती है. वे फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे को डेट कर रही हैं. वैलेंटाइंस वीक में प्रॉमिस डे के दिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्यार का इजहार नूपुर से किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement