
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान के बीच रिश्ता कभी नर्म तो कभी गर्म वाला रहा है. 2008 में हुए विवाद के बाद लंबे समय तक दोनों एक्टर ने एक दूसरे से बातचीत तक नहीं की थी. लेकिन अब रिश्तों के समीकरण फिर बदल गए हैं. कुछ साल से दोनों फिर अच्छे दोस्त बन गए हैं और कई बार एक साथ स्पॉट भी हुए. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर शाहरुख और आमिर का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जब शाहरुख-आमिर रह गए हैरान
वायरल वीडियो में आमिर खान और शाहरुख खान जादू की ट्रिक का लुत्फ उठा रहे हैं. दोनों के सामने एक ऐसी ट्रिक की जाती है कि वे हैरान रह जाते हैं और फिर इस बारे में सभी को बताते हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा ये वीडियो साल 2017 का है जब शाहरुख ने अपने घर पर एक दिवाली पार्टी रखी थी. उस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे. उसी लिस्ट में आमिर खान का नाम भी शामिल था. वायरल वीडियो में आमिर ने विस्तार से उस जादू की ट्रिक के बारे में बताया है.
वो बहतरीन जादुई ट्रिक
एक्टर कहते हैं- करण ( जादूगर) ने मुझे कहा कि मैं एक कार्ड के बारे में सोचूं और शाहरुख एक नंबर के बारे में सोचे. मैंने किंग ऑफ हार्ट्स चुना और शाहरुख ने 24 नंबर. अब हैरानी की बात ये रही कि जब उन्होंने डैक से 24वां कार्ड निकाला तो किंग ऑफ हॉर्ट्स था. आमिर ने जब इस ट्रिक के बारे में बताया तब शाहरुख समेत मौजूद सभी मेहमान तालिया बजाने लगे. सभी उस ट्रिक से खासा इंप्रेस नजर आए. वैसे मालूम हो कि आमिर को जादुई ट्रिक का हमेशा से ही काफी शौक रहा है. वे अपने परिवार को भी कई बार ऐसे ही जादू दिखा चुके हैं. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.
शाहरुख-आमिर की वापसी
वर्क फ्रंट पर दोनों आमिर खान और शाहरुख खान मेगा बजट फिल्मों के जरिए अपनी वापसी करने जा रहे हैं. एक तरफ आमिर खान लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं, वहीं शाहरुख भी एक्शन फिल्म पठान में लीड रोल निभा रहे हैं. दोनों ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है. बताया जा रहा है कि आमिर की लाल सिंह चड्ढा इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है, वहीं पठान को दिवाली पर रिलीज कर दिया जाएगा.