Advertisement

Atrangi Re: 28 साल छोटी सारा संग अक्षय करेंगे रोमांस? हुई आलोचना तो डायरेक्टर ने दिया जवाब

लोगों का कहना है कि 26 साल की सारा, 54 साल के अक्षय और 38 साल के धनुष के साथ नजर आएंगी. एक हीरोइन और उसके दो हीरो के बीच उम्र का अंतर काफी ज्यादा है. अब एक इंटरव्यू में आनंद एल राय ने इस बात पर जवाब दिया है.

अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • 26 साल की सारा का अक्षय-धनुष से रोमांस
  • फिल्म में एक्टर्स के उम्र में गैप को लेकर हो रही चर्चा
  • डायरेक्टर आनंद ने दिया जवाब

फिल्म 'अतरंगी रे' का ट्रेलर चर्चा में बना हुआ है. 24 नवंबर को रिलीज हुए इस ट्रेलर ने हंगामा मचा दिया है. सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं. कई इसे पुरानी कहानी बता रहे हैं. तो कई ऐसे भी हैं जो अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान के बीच उम्र के फासले को लेकर सवाल उठा रहे हैं. अब इस बारे में डायरेक्टर आनंद एल राय ने बात की है. 

Advertisement

डायरेक्टर ने दिया आलोचना का जवाब

'अतरंगी रे' में 26 साल की सारा, 54 साल के अक्षय और 38 साल के धनुष के साथ नजर आएंगी. ऐसे में लोगों का कहना है कि एक हीरोइन और उसके दो हीरो के बीच उम्र का अंतर काफी ज्यादा है. अब एक इंटरव्यू में आनंद एल राय ने इस बात पर जवाब दिया है.

उन्होंने कहा, 'अतरंगी का मतलब होता है मजाकिया रूप से अनोखा होना. अगर एक फिल्ममेकर किसी फिल्म को बनाने में थोड़ा धीरज रखता है तो फिर उसे भी उम्मीद होती है कि दर्शक उसकी फिल्म को देखेंगे और पूरी तरह समझेंगे कि इस कास्ट का इस्तेमाल क्यों किया गया. हमारी आदत है हर बात पर लोगों को जज करना. मैं चाहता हूं कि लोग पहले दो घंटे इस फिल्म को देखें और फिर इस पर प्रतिक्रिया दें.'

Advertisement

Atrangi Re Trailer Release: 21 बार घर से भागी, फिर हुई जबरदस्ती की शादी, देखि‍ए अतरंगी प्यार

आनंद एल राय ने आगे कहा, 'मैं फिल्ममेकर के तौर पर परेशान नहीं हूं. मैं यहां फॉर्मूला वाली फिल्में बनाने नहीं आया हूं. अगर मैं कुछ गलत करता हूं तो मुझे आलोचना झेलनी पड़ेगी. वह लोग जो सिनेमा बनाते हैं बहुत मेहनत करते हैं. हर सफलता के साथ मैं सीखता हूं कि क्या सही है. हर असफलता से मुझे पता चलता है कि कहां गलती हो गई.'

अतरंगी के सेट पर सारा अली के फोटोग्राफर बनेे अक्षय कुमार, शेयर की तस्वीर

फिल्म 'अतरंगी रे' की बात करें तो इसमें सारा अली खान का नाम रिंकू सूर्यवंशी है. रिकू की शादी जबरदस्ती धनुष के किरदार विशु से होती है. वहीं अक्षय कुमार एक जादूगर का किरदार निभा रहे हैं, जिसका चक्कर रिंकू से है. अक्षय कुमार और सारा अली खान पहली बार आनंद एल राय के साथ काम कर रहे हैं. धनुष ने आनंद की फिल्म 'रांझणा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement