Advertisement

Aaradhya की फर्राटेदार हिंदी से इंप्रेस हुए फैंस, कर डाली दादा Amitabh Bachchan से तुलना

वीडियो में अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में आराध्या एक गुड स्टूडेंट लग रही हैं. लेकिन उनके अंदर का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा है. तभी तो वे इतनी फर्राटेदार हिंदी बोल ले रही हैं. शायद उनसे बड़ी उम्र के लोग भी कैमरे के सामने ऐसे ना बोल पाएं.

आराध्या संग अमिताभ बच्चन आराध्या संग अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST
  • आराध्या के वीडियोज होते हैं वायरल
  • छोटी सी उम्र में ही बहुत टैलेंटेड हैं आराध्या

आराध्या बच्चन जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं वैसे-वैसे नई चीजें सीख रही हैं. अब आराध्या की हिंदी देख आप अचरज में पड़ सकते हैं. वे अभी काफी छोटी हैं लेकिन हिंदी भाषा पर उनकी पकड़ अद्भुत हैं. अपने स्कूल में आराध्या ने स्पीच दी. इस दौरान के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें आराध्या स्कूल की यूनिफॉर्म में हैं और अपनी स्पीच ऑनलाइन दे रही हैं. उनकी स्पीच सुन फैंस हैरान हैं. वे सीधे आराध्या की तुलना अमिताभ बच्चन से कर दे रहे हैं. 

Advertisement

गुड गर्ल आराध्या का वीडियो

वीडियो में अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में आराध्या एक गुड स्टूडेंट लग रही हैं. लेकिन उनके अंदर का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा है. तभी तो वे इतनी फर्राटेदार हिंदी बोल ले रही हैं. शायद उनसे बड़ी उम्र के लोग भी कैमरे के सामने ऐसे ना बोल पाएं. आराध्या ने दो चोटी की है और वे क्यूट लग रही हैं. एक शख्स ने कमेंट में लिखा- आराध्या अपने दादा और अपनी मां की तरह कॉन्फिडेंट हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- अच्छी परवरिश. एक अन्य शख्स ने लिखा- आराध्या आगे चलकर एक शानदार शख्सियत बनेंगी. 

 

ऐसा पहली बार नहीं है जब आराध्या का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो. इससे पहले भी आराध्या के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें उन्होंने कभी डांस कर के, कभी गाना गा कर तो कभी एक्टिंग कर के सभी फैंस को खूब इंप्रेस किया है. इससे पहले उनका एक बहुत प्यारा वीडियो सामने आया था जिसमें वे सारे जहां से अच्छा गाने पर लिपसिंक करती नजर आ रही थीं. और भी आराध्या के ऐसे वीडियोज हैं जिसमें वे अपनी स्वीटनेस से सभी को इंप्रेस कर देती हैं. 

Advertisement

 

फिल्मों के बाद TV स्क्रीन पर जादू बिखेरेंगी Neetu Kapoor, 'डांस दीवाने जूनियर' शो को करेंगी जज

बच्चन फैमिली के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो मौजूदा समय में अमिताभ बच्चन के पास कुछ फिल्में हैं. उनकी फिल्म झुंड हाल ही में रिलीज हुई है. इसके अलावा वे ब्रह्मास्त्र, ऊंचाई और गुडबाए जैसी मूवीज में नजर आएंगे. वहीं ऐश्वर्या की बात करें तो वे मणि रत्नम की मूवी ‘Ponniyn Selvan: I’ में नजर आएंगी. हाल ही में अभिषेक बच्चन ने भी अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. उनकी फिल्म दसवीं का टीजर रिलीज कर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement