
कोरोना वायरस की चपेट में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स आ चुके हैं. अब एक्टर आशुतोष राणा को कोरोना हो गया है. उन्होंने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ हुआ खास? जानिए आज तक के इस खास फिल्म रैप में.
आशिकी फेम राहुल रॉय का एक कोविड टेस्ट पॉजिटिव, दूसरा निगेटिव, हुए परेशान
कोरोना के रिकार्डतोड़ मामलों के बीच एक्टर राहुल रॉय के साथ चौंकाने वाली घटना हुई है. ये एक ऐसी घटना है जिसने ना सिर्फ सभी को परेशान कर दिया है बल्कि कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं. राहुल रॉय की माने तो उनकी कोरोना की एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में वे निगेटिव निकले हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए अपना एक्सपीरियंस बताया है.
कार्तिक आर्यन का बड़ा 'धमाका', 135 करोड़ में बिके फिल्म राइट
एक्टर कार्तिक आर्यन के सितारे बुलंदियों को छू रहे हैं. कम समय में एक्टर ने अपनी ऐसी पहचान बना ली है कि हर टॉप की फिल्म में उन्हें कास्ट करने की होड़ रहती है. इसी वजह से कई बेहतरीन ऑफर कार्तिक आर्यन की झोली में आ जाते हैं. इसी कड़ी में अब कार्तिक की फिल्म धमाका को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत, रिया से पूछताछ, पर्दे पर दिखेगा सच? 'न्याय' टीजर OUT
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन फैन्स अभी भी इस कलाकार के लिए न्याय मांग रहे हैं. अभी भी इस कलाकार को याद कर इमोशनल हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर तो रोज का कोई ना कोई हैशटैग ट्रेंड करता दिख जाता है. अब एक कदम आगे बढ़कर सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर फिल्म बना दी गई है. मेकर्स ने ऐसा क्लेम नहीं किया है, लेकिन टीजर देख सभी ने अंदाजा लगा लिया है.
आलिया भट्ट हुईं कोरोना निगेटिव, नई तस्वीर शेयर करके दी जानकारी- निगेटिव होना अच्छी बात है
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कोरोना संक्रमण का मुश्किल दौर खत्म कर लिया है. उन्होंने अपनी हैप्पी पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वे कोरोना निगेटिव हो गई हैं. आलिया के इस पोस्ट के आते ही फैंस और सेलेब्स ने भी खुशी जाहिर की है.आलिया ने ब्लू कलर की स्वेटशर्ट और पिंक ट्राउजर्स पहने अपनी फोटो शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'बस यही एक समय है जब निगेटिव होना अच्छी बात है'. उनकी इस तस्वीर पर दीया मिर्जा, सोफी चौधरी समेत अन्य सेलेब्स ने खुशी जताई है. मालूम हो कि आलिया ने 1 अप्रैल को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. आलिया होम क्वारनटीन में ही मेडिकल ट्रीटमेंट ले रही थीं.
आशुतोष राणा को हुआ कोरोना, 7 दिन पहले लगवाई थी COVID-19 वैक्सीन
कोरोना वायरस की चपेट में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स आ चुके हैं. अब एक्टर आशुतोष राणा को कोरोना हो गया है. उन्होंने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है. एक्टर ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. मालूम हो कि 6 अप्रैल को आशुतोष की पत्नी रेणुका ने एक फोटो शेयर की थी. इसमें रेणुका, आशुतोष के साथ नजर आ रही थीं. इसमें रेणुका ने बताया था कि उन दोनों ने कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज ली है.